पटना: राजधानी पटना में महिला शव बरामद हुआ. महिला के पति पर ही कत्ल का इल्जाम लग रहा है. मृतक महिला के भाई का आरोप है कि दहेज की रकम के लिए उसकी बहन की हत्या की गई है. उसकी मानें तो आरोपी शख्स रोज अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. ये मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के बेदौली गांव का है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि घटना के बाद ससुराल के लोग फरार हैं.
यह भी पढे़ं- पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान
महिला का शव बरामद: ताजा मामला पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बेदौली गांव का है. जहां दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहित महिला की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे. उसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. महिला की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है.
भाई ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक महिला के भाई सोनू कुमार ने बताया कि दो साल पहले अपनी बहन अनीता की शादी बेदौली गांव निवासी संतोष उर्फ चंदन से किया था. वहां शादी के बाद से ही दहेज में और पैसे की डिमांड कर रहा था. जब हमारी बहन ने देने से मना किया. तभी उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. वहीं सोमवार को सूचना मिलने के बाद ससुराल पहुंचें. तब उस समय सभी लोग वहां से फरार हो गए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में महिला के घर में शव को पड़ा हुआ पाया. वहां से पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.
आरोपियों की तलाश जारी: नौबतपुर थानाध्यक्ष मो.रफीकुल रहमान ने बताया कि बेदौली गांव में महिला की मौत की सूचना मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई. जबकि मृतक के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट की. उसके बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. फिलहाल मृतक महिला के परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें दहेज को लेकर हत्या कर दिया गया. जिसमे पति समेत ससुराल वाले को नामजद बनाया गया है.
"दो साल पहले अपनी बहन अनीता की शादी बेदौली गांव निवासी संतोष उर्फ चंदन से किया था. वहां शादी के बाद से ही दहेज में और पैसे की डिमांड कर रहा था. जब हमारी बहन ने देने से मना किया. तभी उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था"- सोनू कुमार ,मृतक महिला का भाई