पटना: राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में रिटायर्ड एयरफोर्स के जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस बाद घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक की पहचान 38 वर्षीय नीतू देवी के रूप में हुई है. वह भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर एमटेक की तैयारी कर रही थी. नीतू के मौत से पूरा परिवार आहत है. वहीं, आत्महत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
फांसी लगाकर की आत्यहत्या
मृतक की पति मनोहर ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मेरी शादी हुई थी. हमदोनों के दो बच्चे है. नीतू कुछ महीने पहले भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लौटी थी. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा संबध चल रहा था कि अचानक फांसी लगाकर नीतू ने आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है.