पटना: फतुहा थाना इलाके के जफराबाद गांव मे 28 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने मानसिक तनाव के कारण खदकुशी कर ली. महिला की पहचान 28 वर्षीय पुष्पा देवी के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें : पटना: जैक्सन हॉस्टल के छात्र ने की खुदकुशी
मानसिक तनाव से तंग आकर की आत्महत्या
महिला के पति कुंदन पासवान ने बताया कि पुष्पा वेवजह इधर कुछ दिनों से परेशान थी, पूछने पर किसी को कोई जवाब नहीं देती थी. पति ने बताया कि वो रोज की तरह काम पर गया था, जब घर लौटा तो देखा कि पुष्पा फांसी लगाकर पंखे से लटकी हुई थी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
पुष्पा के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थाल पर पहुंची. नदी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने पर ही मामला दर्ज किया जायेगा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.