पटना: राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र (Khajekalan Police Station Area) के मोगलपुरा चौकी के समीप एक महिला के फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी पर किया हमला, पत्नी और बेटी के घायल होने पर खुदकुशी की कोशिश
जानकारी के अनुसार मधुबनी की रहने वाली गुंजेश्वरी देवी (22) की शादी मोगलपुरा निवासी निशिकांत कुमार से हुई थी. विवाहिता ने ससुराल वालों की मानसिक प्रताड़ना से ऊबकर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें लिखा है कि सास और ननद द्वारा मेंटली टार्चर किये जाने से परेशान होकर आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- पति की मौत के तीन दिन बाद पत्नी ने लगा ली फांसी...
मृतका के परिजनों ने पति निशिकांत कुमार, उसकी सास और ननद पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शव ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतका गुंजेश्वरी कुमारी के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि "मैं गुंजेश्वरी कुमारी अपने पूरे होशो हवाश में यह लिख रही हूं कि मैं आत्महत्या करने जा रही हूं. मुझे नहीं लगता की अब मेरी जरूरत किसी को भी है. मेरे पति खुद अपना बच्चा संभाल सकते हैं. अतः मेरे मरने के बाद मेरे दोनों बच्चे मेरे पति के पास ही रहने दिया जाये. मेरी सास और ननद दोनों ही मुझे बहुत मेंटली टार्चर करती थी. मेरे पति आज तक कभी भी मेरा फेवर नहीं लिये. मेरी मौत के जिम्मेदार ये तीनों हैं. मेरे मरने के बाद किसी पर भी कोई केस न हो. मेरे पति दूसरी शादी नहीं कर सकते. उन्हें ही अपने दोनों बच्चों को पालना है.''
इसके साथ ही अपने बच्चों के बारे में गुंजेश्वरी ने लिखा, ''मम्मा तुम्हे बहुत प्यार करती थी. नहीं मालूम कि मेरे मरने के बाद तुम्हारा क्या होगा. अगर ऊपर जाने के बाद भगवान से बात होती है, तो हम भगवान से बोलेंगे. नहीं तो लड़ भी लेंगे लेकिन तुमको ठीक कर दें. जा रही है तुम्हारी मम्मा बच्चा.''