पटना: जिले में एक महिला ने अपने पति और दो सौतेले बेटों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने अपने सौतेले बेटों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि पति और सौतेले बेटों के उत्पीड़न को वह पिछले 4-5 सालों से झेल रही है. यही कारण है कि महिला अपने 6 वर्षीय बेटे को लेकर 5 साल मायके में रह रही थी.
जानकारी के अनुसार नालंदा निवासी महिला ने 2008 में जिले के मनोज नाम के व्यक्ति से शादी की थी. जिससे अब दोनों को 6 वर्षीय बेटा भी है. इसी कारण काफी सालों से अपने मायके में रहने के बाद बेटे के भविष्य को देखते हुए वह पटना वापस आ गई. जहां उसको पति और सौतेले बेटों की शारीरिक मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था.
- वहीं बुधवार को महिला ने थाना पहुंचकर मामले में थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है.