ETV Bharat / state

13 दिसंबर से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, 5 दिन चलेगी कार्यवाही - नीतीश कैबिनेट की बैठक में फैसला

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 13 दिसंबर से शुरू हो रही है. 5 दिनों तक सदन की कार्यवाही चलेगी. 19 दिसंबर को विधानमंडल के सत्र का समान होगा. नीतीश कैबिनेट ने इसपर मुहर लगा दी है.

बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से होगा शुरू
बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से होगा शुरू
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 10:21 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session ) 13 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र 5 दिनों तक चलेगा. 19 दिसंबर को विधानमंडल सत्र का समापन हो जाएगा. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट के फैसले के बाद स्वीकृति के लिए राजभवन भी इसे भेजा जाएगा. 5 दिनों के सत्र में पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा. नए चयनित 2 विधायकों को शपथ भी दिलायी जायेगी. पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद शोक प्रस्ताव होगा और सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'


14 दिसंबर से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. शून्य काल और ध्यानकर्षण भी होगा. 5 दिनों के सत्र में सरकार की ओर से कई विधायक भी पेश किए जाएंगे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ऐसे तो विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन यह पहला सत्र होगा जिसमें बीजेपी सरकार को घेरेगी. इसी तरह विधान परिषद में भी 5 दिनों का सत्र होगा. शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध और शराबबंदी के बावजूद बिहार में तस्करी का मुद्दा गरमाएगा. अब तेजस्वी यादव सरकार में हैं. ऐसे में विपक्ष की भूमिका में बीजेपी उनके कामकाज पर सवाल उठाएगी. तैयारी दोनों तरफ से पूरी है. पक्ष और विपक्ष सत्र की शुरूआत होने से पहले हर मुद्दों की तैयारी कर लेना चाहते हैं. कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव भी है ऐसे में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session ) 13 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र 5 दिनों तक चलेगा. 19 दिसंबर को विधानमंडल सत्र का समापन हो जाएगा. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट के फैसले के बाद स्वीकृति के लिए राजभवन भी इसे भेजा जाएगा. 5 दिनों के सत्र में पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा. नए चयनित 2 विधायकों को शपथ भी दिलायी जायेगी. पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद शोक प्रस्ताव होगा और सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'


14 दिसंबर से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. शून्य काल और ध्यानकर्षण भी होगा. 5 दिनों के सत्र में सरकार की ओर से कई विधायक भी पेश किए जाएंगे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ऐसे तो विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन यह पहला सत्र होगा जिसमें बीजेपी सरकार को घेरेगी. इसी तरह विधान परिषद में भी 5 दिनों का सत्र होगा. शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध और शराबबंदी के बावजूद बिहार में तस्करी का मुद्दा गरमाएगा. अब तेजस्वी यादव सरकार में हैं. ऐसे में विपक्ष की भूमिका में बीजेपी उनके कामकाज पर सवाल उठाएगी. तैयारी दोनों तरफ से पूरी है. पक्ष और विपक्ष सत्र की शुरूआत होने से पहले हर मुद्दों की तैयारी कर लेना चाहते हैं. कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव भी है ऐसे में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.