पटना: महामारी के चलते एक महीने से देश लॉकडाउन है. ऐसे में रमजान पर्व को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पटना के एसएसपी ने ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व से घोषित लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी भाई खुशी और उल्लास के साथ रमजान पर्व मनाएं.
इस बीच लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को बिहार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार सरकार की वजह से राज्य के 14.5 लाख लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद भी बिहार सरकार ने अभी तक सूची नहीं भेजी है. इस कारण लगभग 14.5 लाख बिहारवासियों को राशन मुहैया करने में परेशानी बनी हुई है.
रामकृपाल ने किया CM नीतीश का बचाव
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि दूसरे राज्यों से बिहार के छात्रों को वापस लाने पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ जाएंगी. फोन पर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी बिहार के छात्र हैं. ऐसे में राजस्थान से लाने के बाद दूसरे राज्यों से भी बच्चे आने की डिमांड करेंगे. फिर सबको लाना पड़ेगा. जिससे लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
कोटा में अनशन पर बैठे छात्र
कोटा में फंसे बिहार के कई हजार छात्र अनशन पर बैठ गए हैं. छात्रों की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार भी उन्हें अपने घर लेकर जाए. बता दें कि बीते दिनों यूपी और मध्य प्रदेश सरकार ने अपने छात्रों को कोटा से निकाल लिया है. हालांकि नीतीश कुमार ने यूपी सरकार के फैसले की आलोचना भी की थी और इसे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन बताया था। अब खुद छात्रों के अनशन के बाद नीतीश कुमार घिरते नजर आ रहे हैं.
फंसे छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते बिहार से बाहर फंसे सभी छात्रों के लिए बिहार सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2294600 जारी किया है. इस पर छात्रों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी.
बिहार में किताबों और स्टेशनरी की दुकानें खुली
बिहार में अब किताबों और स्टेशनरी की दुकानें खुल गई है. बिहार सरकार ने इसके निर्देश दिए थे. केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देश के बाद राज्य सरकार के गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी को आदेश जारी कर कहा था, कि किताबों की दुकानों को खोलने के संबंध में जिलाधिकारी शर्तो के साथ अनुमति देंगे. लोगों से इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
पटना: राशन वितरण में गड़बड़ी
कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के बाद पूरे राज्य में एक महीने से लॉकडाउन लागू है. इस बीच, राज्य में 300 से भी अधिक जनवितरण दुकानदारों की शिकायतें विभाग को मिली है. विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि किसी भी हाल में कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी. पंकज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 136 जन वितरण दुकानों के लाइसेंस को रद्द करते हुए तकरीबन 150 डीलरों पर मुकदमा चलाया जाएगा.
पटना से आजमगढ़ पैदल जा रहे 30 मजदूरों को रोका
भोजपुर जिले के कोइलवर अब्दुल बारी पुल के पास पटना से आजमगढ़ पैदल घर जा रहे 30 मजदूरों को पुलिस ने रोक लिया. उन सबों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए घर भेज दिया.