बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पति-पत्नी और वो के चक्कर में पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया है. एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर ब्लेड से पति का गलाकाट कर लहूलूहान कर दी. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर गुमटी के समीप की है. पत्नी ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पति-पत्नी एक साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल से आ रहे थी. तभी पीछे से पत्नी ने ब्लेड से गला काट दिया. पति घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: बदमाशों ने दो भाइयों को गोली मारकर किया लहुलुहान, एक होमगार्ड की हालत गंभीर
प्रेमी ने ब्लेड खरीद कर दिया था: घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आरोपी पत्नी ने बताया कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी और ना ही उससे शादी करना चाहती थी. घरवालों के कारण उसने उससे शादी. इसी बीच आज जब उसका पति उसको विदाई कर ले जा रहा था तो उसके बॉयफ्रेंड ने उसे ब्लेड खरीद कर दिया था. वहीं पत्नी ने बताया कि उसके शरीर पर बहन का भूत आया था जिसके बाद घटना को अंजाम दिया.
"पुत्र अपनी बहू को विदागरी कराकर ला रहा था. तभी यह घटना घटी. चिकित्सक ने मरहम पट्टी कर दी है. बहू के खौफनाक कदम से सभी हैरान हैं."- घायल का पिता
महिला की बेगूसराय में हुई थी शादी: परिजनों ने बताया कि समस्तीपुर की रहने वाली महिला की शादी बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. लेकिन आरोपी महिला का शादी से पूर्व ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने अपने परिवार के लोगों को शादी करने के लिए मना भी कर दिया था. लेकिन परिजनों ने उसकी शादी करवा दी. लेकिन शादी के बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
चलती बाइक पर दिया घटना को अंजाम: इसी बीच बृहस्पतिवार को जब अपनी पत्नी को विदाई कराकर ससुराल से अपने घर वापस आ रहा था. इसी क्रम में बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए चलती बाइक पर ही पति के गले पर ब्लेड से गला रेत दिया.