ETV Bharat / state

पत्नी ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर पति को पीट-पीटकर मार डाला

पटना के पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में पत्नी ने अन्य दो लोगों के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हत्या
पटना में पति को पीट-पीटकर मार डाला
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:16 AM IST

पटना: पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय नीरज केवट के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें: 'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

सास ने लगाया बहू पर बेटे को मारने का आरोप
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण बीते दिन पत्नी संगीता देवी ने अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर पति नीरज को पीट-पीटकर मार दिया. वहीं, बेटे की हत्या पर नीरज की मां बासमती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे और बहू के बीच अक्सर झगड़े होते थे. वह अपने पुराने घर में ही रहती है. जबकि उसका बेटा और बहू अपने दो बच्चों के साथ पुराने घर के बगल में ही स्थित नए मकान में रहते हैं.

बासमति देवी ने बताया कि शनिवार को झगड़े और मारपीट की आवाज सुनकर वह उसके घर के दरवाजे पर पहुंची. लेकिन उसकी बहु ने दरवाजा खोले नहीं खोला और गाली गलौज कर उसे भगा दिया. रविवार की सुबह शोरगुल होने पर वह दुबारा गई. बेटे के घर जाने पर उसने देखा कि उसका बेटा मृत पड़ा है.

यह भी पढ़ें: AIIMS में लालू यादव की हालत स्थिर, आज जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन

मृतक की 6 साल की बच्ची द्वारा फोन पर सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना स्थल से आरोपी पत्नि को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य दो अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.- सतेंद्र कुमार, पीपरा थाना एसएचओ

पटना: पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय नीरज केवट के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें: 'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

सास ने लगाया बहू पर बेटे को मारने का आरोप
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण बीते दिन पत्नी संगीता देवी ने अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर पति नीरज को पीट-पीटकर मार दिया. वहीं, बेटे की हत्या पर नीरज की मां बासमती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे और बहू के बीच अक्सर झगड़े होते थे. वह अपने पुराने घर में ही रहती है. जबकि उसका बेटा और बहू अपने दो बच्चों के साथ पुराने घर के बगल में ही स्थित नए मकान में रहते हैं.

बासमति देवी ने बताया कि शनिवार को झगड़े और मारपीट की आवाज सुनकर वह उसके घर के दरवाजे पर पहुंची. लेकिन उसकी बहु ने दरवाजा खोले नहीं खोला और गाली गलौज कर उसे भगा दिया. रविवार की सुबह शोरगुल होने पर वह दुबारा गई. बेटे के घर जाने पर उसने देखा कि उसका बेटा मृत पड़ा है.

यह भी पढ़ें: AIIMS में लालू यादव की हालत स्थिर, आज जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन

मृतक की 6 साल की बच्ची द्वारा फोन पर सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना स्थल से आरोपी पत्नि को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य दो अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.- सतेंद्र कुमार, पीपरा थाना एसएचओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.