पटना (बख्तियारपुर): नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में इंदूपुर बड़हिया निवासी लगभग 38 वर्षीय संजीत कुमार उर्फ डिंपल की गुरुवार को मौत हो गई. कोरोना के डर से कोई परिजन उसे कंधा देने नहीं पहुंचा. काफी इंतजार करने के बाद नगर परिषद को सूचना दी गई. फिर नगर परिषद के मजदूर पीपीई किट पहन कर शव को गंगा घाट पहुंचाया. कोई संतान नहीं होने के कारण पत्नी ने ही मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें- बाढ़ः सती स्थान मोक्ष धाम में 24 घंटे जल रही है चिता, सरकारी स्तर पर नहीं है कोई व्यवस्था
कुछ दिनों से था बुखार
बताया जाता है कि 38 वर्षीय संजीत कुमार को पिछले कुछ दिनों से काफी बुखार था. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण उनकी पत्नी ने मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें- पटना के बांस घाट पर किया गया IG विनोद कुमार का अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि
यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए मंत्री विनोद कुमार सिंह, बेटी ने दी मुखाग्नि
यह भी पढ़ें- रिश्तों के लिए 'जंजीर' बना कोरोना वायरस, पुतले को मुखाग्नि दे रहे हैं लोग