-
विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। pic.twitter.com/tqcrkKH5Qo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। pic.twitter.com/tqcrkKH5Qo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 22, 2023विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। pic.twitter.com/tqcrkKH5Qo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 22, 2023
पटना: खुद को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 'कृष्ण' बताने वाले बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव बीती रात अचानक नींद से उठकर बैठ गए. उनके सपने में पूरी महाभारत चल रही थी. जिस तरह से बिहार की राजनीति चल रही है. उस चक्रव्यूह में तेजस्वी यादव कहीं न कहीं उलझते दिख रहे हैं. तब ऐसे में तेजप्रताप के सपने में भगवान कृष्ण अपने दिव्य रूप में दर्शन देते हैं. आधी रात को अचानक तेजप्रताप उठकर बैठ जाते हैं. फिर इसका वर्णन करते हुए एक वीडियो भी आधीरात को ही पोस्ट करते हैं. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे तेजस्वी, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
तेजप्रताप के 'सपने' पर यूजर कर रहे कमेंट: एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसे दर्शन तो माहाभारत में कृष्ण ने अर्जुन को दिया था, या फिर कलयुग में तेजप्रताप को कृष्ण ने दिव्य दर्शन दिये. वहीं एक दूसरा यूजर अपने कमेंट में लिखता है कि 'तेजप्रताप के सपने में तो पूरी की पूरी महाभारत ही चल रही है'. एक यूजर तो माथा ही पकड़ लेता है कहता है कि आखिर तेजप्रताप कहना क्या चाहते हैं? तो वहीं एक यूजर पूछता है कि 'सपने में चारा चोर दिखा कि नहीं?' एक यूजर ने तारीफ करते हुए तेजप्रताप को कहा कि भैया 'आप ही हो बस, बाकी सब पानी कम है'
चक्रव्यूह में घिर गया 'अर्जुन': दरअसल, तेजप्रताप पहले से ही खुद को तेजस्वी यादव का सारथी यानी कृष्ण बताते आए हैं. 25 मार्च को तेजस्वी को सीबीआई के सामने पेश होना होगा. सियासी महाभारत में अपने 'अर्जुन' को चक्रव्यूह में उलझा हुआ देखकर, उसी टेंशन में तेजप्रताप यादव आधी रात में ही उठकर बैठ जाते हैं. तेजप्रताप के सपने का इसी ओर है. उठने के बाद भी तेजप्रताप शांत भाव से कुछ सोचते हुए दिखाई देते हैं. ओर विरोधियों को संदेश देने की कोशिश करते हैं कि जिस तरह सत्य की जीत हुई उसी तरह से यहां भी सत्य ही जीतेगा.
क्या है मामला: बता दें कि ईडी की टीम ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था जिसमें 1 करोड़ रुपए कैश और 2 करोड़ के गहने समेत 600 करोड़ रुपए के अवैध वित्तीय लेन-देन का मामला सामने आया था. जिसपर अब सीबीआई की टीम ने तेजस्वी को तीन बार समन भेजा था. इस समन को रद्द कराने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली हाईकोर्ट भी गए लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. उन्हें अब 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होना होगा.