पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डोज (Second Dose Of Corona Vaccine) लेने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नए-नए पहल कर रहा है. इस पहल में पटना जिला प्रशासन अग्रणी रहा है. पटना जिला प्रशासन ने 6 नवंबर को घोषणा (Govt Announces Lucky Draw) की थी कि 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वाले लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहटा रेफरल अस्पताल में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होगा टीकाकरण, लोगों में खुशी
अब स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रखंड स्तर तक लोगों को जागरूक करने के लिए पहल की है. 27 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच दोनों डोज लेने वाले लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रखंड स्तर पर 534 जगहों पर 26,700 लोगों को बंपर पुरस्कार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
पटना जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रविवार 28 नवंबर को पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में बने वैक्सीनेशन सेंटर में जिलाधिकारी द्वारा लकी ड्रॉ निकालकर (Lucky Draw At Hotel Patliputra Ashok) ऐसे विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच वैक्सीन का दूसरा डोज कंप्लीट (Covid 19 Vaccination In Patna) किया है. इसको लेकर होटल पाटलिपुत्र अशोका में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में तमाम तैयारियां की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में हाल-ए-वैक्सीनेशन: मौत के 5 महीने बाद भी पड़ गया वैक्सीन का दूसरा डोज !
होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर के वैक्सीनेशन इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि सेकंड डोज के लिए लोगों का उत्साह कम दिख रहा था. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए निर्णय लिया गया कि जो लोग अपना दूसरा डोज एक निर्धारित अवधि में कंप्लीट कर रहे हैं, उन्हें लकी ड्रॉ (Lucky Draw In Patna) में शामिल कर पुरस्कृत किया जाए.
"इसके तहत 119 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन लगभग आठ लाख रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ में पहले पुरस्कार के लिए एक व्यक्ति का चयन किया जाएगा. अगर प्रथम स्थान पर कोई लड़की या महिला आती है तो उन्हें हौंडा का स्कूटी गिफ्ट किया जाएगा. और यदि कोई पुरुष प्रथम स्थान पर आता है तो उसे बजाज पल्सर गिफ्ट किया जाएगा."- मॉनसून मोहंती, वैक्सीनेशन इंचार्ज
वैक्सीनेशन इंचार्ज ने बताया कि दूसरे नंबर पर आठ लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके तहत पुरस्कार में उन्हें 32 इंच का एलईडी टीवी गिफ्ट किया जाएगा. तीसरे नंबर पर 10 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा और इसके तहत सैमसंग M52 का मोबाइल गिफ्ट किया जाएगा. कंसोलेशन प्राइज के रूप में इंडक्शन प्रेशर कुकर है, जो 100 लोगों को गिफ्ट किया जाएगा.
वैक्सीनेशन इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि कोरोना टीकाकरण में पटना जिला काफी अग्रणी रहा है. और यहां की पहल देशभर में सराहे गए हैं. पटना जिला देशभर में सबसे पहली ऐसी जगह बनी जहां 24x7 वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इतना ही नहीं लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चॉइस दिया गया कि उन्हें कौन सा वैक्सीन लेना है. इसके अलावा लकी ड्रा के माध्यम से लोगों को सेकंड डोज के वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने में भी देशभर में पटना जिला अग्रणी रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP