पटना: मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को पटना और मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. एजाज लकड़वाला की गिरफ्तारी पटना के मीठापुर फ्लाईओवर इलाके से हुई. मुंबई के मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला पर 29 मुकदमे दर्ज हैं.
एजाज के ऊपर दर्ज मामलों में रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो एजाज लकड़वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है. जानकारी ये भी है कि एक समय में एजाज लकड़वाला छोटा राजन का भी करीबी हुआ करता था.
कभी छोटा राजन का दाहिना हाथ था लकड़वाला
एजाज लकड़वाला नब्बे के दशक में दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी और बाद में छोटा राजन का दाहिना हाथ रह चुका है. साल 2003 में एजाज लकड़वाला पर दाऊद इब्राहिम के इशारे पर छोटा शकील ने चार शार्प शूटरों को बैंकाक भेजकर उसे खत्म करने की साजिश रची. लेकिन, लकड़वाला चकमा देकर बच निकला था.
ये भी पढ़ें: दाऊद का करीबी और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार
एजाज से जुड़ी अहम जानकारी:
- साल 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई थी, लेकिन वह बच गया
- एजाज के साउथ अफ्रीका भाग जाने की खबरें आई थी
- 2004 में एजाज को कनाडा पुलिस ने ओटावा से गिरफ्तार किया था
- कुछ दिनों बाद एजाज को जेल से रिहा कर दिया गया, तब से वो फरार था
- एजाज लकड़वाला पर मुंबई के बिल्डर से जबरन वसूली का आरोप है
- इससे बाद खबर आई की एजाज लकड़वाला गरीबी की मार झेल रहा है
- गैंगस्टर रवि पुजारी की सेनेगल में गिरफ्तारी के बाद एजाज ने मुंबई में अपनी धाक जमानी शुरु कर दी थी
- लकड़वाला मुंबई के छोटे कारोबारियों, बिल्डरों को धमकाकर फिरौती वसूलने का काम करता था
- इससे पहले मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एजाज लकड़वाला की बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया था
- लकड़वाला की बेटी को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था