ETV Bharat / state

24 अप्रैल से पैक्स और व्यापार मंडल पर शुरू होगी गेंहू की खरीद, 2015 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिलेगा भाव - Pax In Bihar

बिहार सरकार के द्वारा पैक्स में गेहूं की फसल बेचने पर किसानों को 2015 रुपये मिलेंगे. किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. 24 अप्रैल से पैक्स के तहत किसानों से फसल लेने की शुरुआत की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

24 अप्रैल
24 अप्रैल
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:06 PM IST

पटना: बिहार में लगभग सभी जिलों में गेहूं की फसल तैयार (Wheat Ready To Sell In Bihar) हो गई है. अधिक संख्या में लोग खेत से गेंहू की फसल को काट भी चुके हैं, लेकिन सरकार के द्वारा गेहूं की खरीद का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. परिणाम ये होता है कि जरूरतमंद किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल (MSP Rs.2015 Given From Government) से कम में अपने फसल बेचने पड़ते हैं. बिहार सरकार का कहना है कि 24 अप्रैल से जिले में चयनित पैक्स व व्यापार मंडल पर गेंहू खरीद की शुरुआत की जाएगी.

यह भी पढ़ें- किसानों को नहीं होने देंगे समस्या, खाते में जल्द आएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल


पैक्स और व्यापार मंडल में गेहूं की खरीद: किसान हर साल सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द उनके लिए पैक्स और व्यापार मंडल को खोला जाए. ताकि किसान समय पर अपने उपजाए फसल को समर्थन मूल्य पर विभिन्न क्रय केंद्रों पर गेहूं बेच सके. सरकार के द्वारा इस बार सभी जिले में लगभग तैयारी पूरी है. सहकारिता विभाग ने गेंहू बेचने के लिए पंचायत स्तर पर पैक्स व ब्लॉक स्तर पर व्यापार मंडल का चयन किया है. जानकारी मिली है कि इस साल राज्य सरकार की अधिसूचना (State Government Notification For Sell Wheat In Pax) के अनुसार 2015 रुपये क्विंटल गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय है. वहीं 24 अप्रैल से 31 अप्रैल तक इन केंद्रों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया तय हुई है. वैसे इस साल किसान इन क्रय केंद्रों पर अधिकतम 150 क्विंटल तक गेंहू बेच सकेंगे.

यह भी पढ़ें- सरकार इस बार भी नहीं कर पायी लक्ष्य के मुताबिक धान की खरीद, मंत्रियों ने दी ये दलील


विभाग ने की तैयारी पूरी: गौरतलब है कि जिला स्तरीय सहकारिता विभाग ने सभी क्रय केंद्रों को होर्डिंग बैनर के जरिए किसानों को गेहूं बेचने सम्बंधित जानकारी देने का निर्देश दिया है. सरकार के द्वारा जिस जगह पर गेहूं खरीदे जाएंगे, वहीं उनका भंडारण होगा. उसी जगह पर फसलों में जो नमी होती है, उसे मापने के लिए नमी मापने के यंत्र समेत, फसलों के लिए मापतौल मशीन रखे जाएंगे. किसानों के द्वारा जितने भी फसलों को बेचा गया है, उन किसानों की पूरी जानकारी को लिखने के लिए रजिस्टर को लेकर भी कई गाइडलाइंस दिए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में लगभग सभी जिलों में गेहूं की फसल तैयार (Wheat Ready To Sell In Bihar) हो गई है. अधिक संख्या में लोग खेत से गेंहू की फसल को काट भी चुके हैं, लेकिन सरकार के द्वारा गेहूं की खरीद का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. परिणाम ये होता है कि जरूरतमंद किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल (MSP Rs.2015 Given From Government) से कम में अपने फसल बेचने पड़ते हैं. बिहार सरकार का कहना है कि 24 अप्रैल से जिले में चयनित पैक्स व व्यापार मंडल पर गेंहू खरीद की शुरुआत की जाएगी.

यह भी पढ़ें- किसानों को नहीं होने देंगे समस्या, खाते में जल्द आएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल


पैक्स और व्यापार मंडल में गेहूं की खरीद: किसान हर साल सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द उनके लिए पैक्स और व्यापार मंडल को खोला जाए. ताकि किसान समय पर अपने उपजाए फसल को समर्थन मूल्य पर विभिन्न क्रय केंद्रों पर गेहूं बेच सके. सरकार के द्वारा इस बार सभी जिले में लगभग तैयारी पूरी है. सहकारिता विभाग ने गेंहू बेचने के लिए पंचायत स्तर पर पैक्स व ब्लॉक स्तर पर व्यापार मंडल का चयन किया है. जानकारी मिली है कि इस साल राज्य सरकार की अधिसूचना (State Government Notification For Sell Wheat In Pax) के अनुसार 2015 रुपये क्विंटल गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय है. वहीं 24 अप्रैल से 31 अप्रैल तक इन केंद्रों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया तय हुई है. वैसे इस साल किसान इन क्रय केंद्रों पर अधिकतम 150 क्विंटल तक गेंहू बेच सकेंगे.

यह भी पढ़ें- सरकार इस बार भी नहीं कर पायी लक्ष्य के मुताबिक धान की खरीद, मंत्रियों ने दी ये दलील


विभाग ने की तैयारी पूरी: गौरतलब है कि जिला स्तरीय सहकारिता विभाग ने सभी क्रय केंद्रों को होर्डिंग बैनर के जरिए किसानों को गेहूं बेचने सम्बंधित जानकारी देने का निर्देश दिया है. सरकार के द्वारा जिस जगह पर गेहूं खरीदे जाएंगे, वहीं उनका भंडारण होगा. उसी जगह पर फसलों में जो नमी होती है, उसे मापने के लिए नमी मापने के यंत्र समेत, फसलों के लिए मापतौल मशीन रखे जाएंगे. किसानों के द्वारा जितने भी फसलों को बेचा गया है, उन किसानों की पूरी जानकारी को लिखने के लिए रजिस्टर को लेकर भी कई गाइडलाइंस दिए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.