ETV Bharat / state

Bihar Politics: मुख्यमंत्री कटिहार में हैं, वहां के समस्या के बारे में उन्हें लोगों को बताना चाहिए- विजय सिन्हा - Nitish Samadhan Yatra

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के माध्यम से कटिहार में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. उनके यात्रा के बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सीएम को कटिहार के लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 2:30 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कटिहार में समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. यहां सीएम आज विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. कटिहार के समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उनपर तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि कटिहार के मनिहारी घाट में जो गंगा के कटाव में 100 से ज्यादा परिवर का घर उजड़ गया था, आजतक उनको घर नहीं मिला, वैसे पीड़ितों के दर्द का क्या हुआ. सीएम को इसपर जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra : आज कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM

"कटिहार के मनिहारी घाट में जो गंगा के कटाव में 100 से ज्यादा परिवार का घर उजड़ गया था, आजतक उनको घर नहीं मिला, वैसे पीड़ितों के दर्द का क्या हुआ. सीएम को इसपर जवाब देना चाहिए. नल जल योजना की क्या हालत है, वह किसी से छुपा नहीं है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है. कटिहार में हत्याओं का दौर जारी है. इसपर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि जब से बिहार में महगठबंधन की सरकार बनी है, तब से क्या हालत है, वह जनता जानती है. सभी जिलों में अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसपर कोई जवाब नहीं देते हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार में लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर वह क्या कर रहे हैं. अधिकारी अपने मन का काम कर रहे हैं. अधिकारी दूसरे अधिकारी को गाली दे रहे हैं और सीएम मूकदर्शक बने हुए हैं.

"बिहार कहां जा रहा है, क्या हो रहा है, मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री जी पहले लोगों की समस्या है, उसका समाधान करें सिर्फ दिखावे के लिए जिले में जाकर यात्रा नहीं करें. यात्रा के दौरान सीएम आम जनता से नहीं मिलते हैं. जिससे आम जनता की समस्या का समाधान नहीं हो पताा है, फिर किस तरह की समाधान यात्रा है. इसलिए मुख्यमंत्री जिस जिला में जाते हैं, वहां की समस्या को हम पहले ही रख देते हैं और इस बार भी हमने कटिहार के समस्या को रखा है. काफी पिछड़ा जिला है, दिखावे के लिए वहां पर विकास कार्य हो रहा है, जबकि जमीन पर कुछ विकास नहीं दिख रहा है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बिहार में बढ़ रहा अपराध की घटना: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है. सत्ता संरक्षित लगातार हो रहा है. मुख्यमंत्री जी फिर भी कह रहे हैं कि वो समाधान यात्रा पर हैं, तो कटिहार में समाधान यात्रा पर आज वो हैं, उन्हें आम जनता से मिलकर उनकी समस्या को समझना चाहिए और उसका समाधान करना चाहिए, तब हम समझेंगे की वह वास्तव में लोगों के हितैषी हैं.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कटिहार में समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. यहां सीएम आज विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. कटिहार के समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उनपर तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि कटिहार के मनिहारी घाट में जो गंगा के कटाव में 100 से ज्यादा परिवर का घर उजड़ गया था, आजतक उनको घर नहीं मिला, वैसे पीड़ितों के दर्द का क्या हुआ. सीएम को इसपर जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra : आज कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM

"कटिहार के मनिहारी घाट में जो गंगा के कटाव में 100 से ज्यादा परिवार का घर उजड़ गया था, आजतक उनको घर नहीं मिला, वैसे पीड़ितों के दर्द का क्या हुआ. सीएम को इसपर जवाब देना चाहिए. नल जल योजना की क्या हालत है, वह किसी से छुपा नहीं है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है. कटिहार में हत्याओं का दौर जारी है. इसपर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि जब से बिहार में महगठबंधन की सरकार बनी है, तब से क्या हालत है, वह जनता जानती है. सभी जिलों में अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसपर कोई जवाब नहीं देते हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार में लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर वह क्या कर रहे हैं. अधिकारी अपने मन का काम कर रहे हैं. अधिकारी दूसरे अधिकारी को गाली दे रहे हैं और सीएम मूकदर्शक बने हुए हैं.

"बिहार कहां जा रहा है, क्या हो रहा है, मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री जी पहले लोगों की समस्या है, उसका समाधान करें सिर्फ दिखावे के लिए जिले में जाकर यात्रा नहीं करें. यात्रा के दौरान सीएम आम जनता से नहीं मिलते हैं. जिससे आम जनता की समस्या का समाधान नहीं हो पताा है, फिर किस तरह की समाधान यात्रा है. इसलिए मुख्यमंत्री जिस जिला में जाते हैं, वहां की समस्या को हम पहले ही रख देते हैं और इस बार भी हमने कटिहार के समस्या को रखा है. काफी पिछड़ा जिला है, दिखावे के लिए वहां पर विकास कार्य हो रहा है, जबकि जमीन पर कुछ विकास नहीं दिख रहा है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बिहार में बढ़ रहा अपराध की घटना: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है. सत्ता संरक्षित लगातार हो रहा है. मुख्यमंत्री जी फिर भी कह रहे हैं कि वो समाधान यात्रा पर हैं, तो कटिहार में समाधान यात्रा पर आज वो हैं, उन्हें आम जनता से मिलकर उनकी समस्या को समझना चाहिए और उसका समाधान करना चाहिए, तब हम समझेंगे की वह वास्तव में लोगों के हितैषी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.