पटना: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल की पुलिस के सहयोग से हुगली (पश्चिम बंगाल) का कुख्यात और वांछित अपराधी जुबेर अली को (Criminal Zubair Ali Arrested From Saran) सारण के परसा थाना इलाके में (Bihar STF Operation In Saran) छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी जुबेर अली पर पश्चिम बंगाल में कई मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ से संपर्क किया था. जिसके बाद बिहार एसटीएफ ने बंगाल पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक: कोरोना को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाए गए सभी प्रतिबंध
दरअसल, एसटीएफ की विशेष टीम और पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से हुगली पश्चिम बंगाल का कुख्यात और वांछित अपराधी जुबेर अली पिता स्वर्गीय अख्तर कुरैशी, जो इगास नॉर्थ गोयल पारा रोड चांदनी हुगली पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसे सारण के परसा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार जुबेर अली पश्चिम बंगाल के हुगली का वांछित अपराधी बताया जाता है, जिस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस को बिहार एसटीएफ की मदद से सफलता मिली है.
बता दें कि, पश्चिम बंगाल का वांछित अपराधी जुबेर अली के सारण के परसा इलाके में होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसको लेकर परसा थाना इलाके में बिहार एसटीएफ ने बंगाल पुलिस की मदद से छापेमारी कर कुख्यात अपराधी को दबोचा गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस लगातार जुबेर अली की गिरफ्तारी की कोशिश में थी. आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर बिहार स्टेट से संपर्क किया गया और बिहार एसटीएफ के द्वारा आज इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है.
ये भी पढ़ें- पटना में कोरोना के 1010 नए केस, राजधानी में एक्टिव मरिजों की संख्या अब 10346
वहीं, बिहार एसटीएफ के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई जिलों से कुख्यात अपराधी और नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिन जिलों में कार्रवाई कर हाल में अपराधी पकड़े गए हैं उनमें पटना, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, मुजफ्फरपुर और गया शामिल है. वहीं, एसटीएफ की विशेष टीम ने सारण के परसा से बंगाल पुलिस की मदद से कुख्यात अपराधी जुबेर अली को गिरफ्तार किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP