ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव: भाजपा के कद्दावर मंत्रियों की भूमिका तय, शाहनवाज होंगे स्टार प्रचारक - बंगाल चुनाव

बिहार के कई नेताओं की भूमिका तय की गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 40 स्टार प्रचारकों की टीम में बिहार से एकमात्र स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल है. कोलकाता के इर्द-गिर्द वाले विधानसभा क्षेत्रों में नित्यानंद राय काम कर रहे हैं.

Shahnavaz hussain
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:13 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बिहार भाजपा ने तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है. बिहार भाजपा के गिने चुने नेताओं को ही फिलहाल चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारने की तैयारी है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.

यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बिहार भाजपा के नेता तैयार हैं. 5 दर्जन नेताओं को बिहार से सटे जिलों में भेजा जा चुका है. नेता संगठन के काम में लगे हैं. बिहार के कई नेताओं की भूमिका तय की गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. 40 स्टार प्रचारकों की टीम में बिहार से एकमात्र स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल है.

पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं नित्यानंद
बिहार कोटे के मंत्रियों को 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री को एक या दो जिलों की जिम्मेदारी दी जा रही है. नित्यानंद राय पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. कोलकाता के इर्द-गिर्द वाले विधानसभा क्षेत्रों में नित्यानंद राय काम कर रहे हैं. इसके अलावा गिरिराज सिंह को भी पार्टी मैदान में उतारने जा रही है. जब पार्टी को हिंदुत्व कार्ड खेलना होगा तब गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा जाएगा. फिलहाल बिहार सरकार के तीन मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की जा चुकी है. शाहनवाज हुसैन जहां स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे वहीं, नितिन नवीन को 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की रणनीति यह है कि एक ही बार में हिंदीभाषी नेताओं को बड़ी संख्या में मैदान में ना उतारा जाए. लिहाजा चरणबद्ध तरीके से नेताओं को मैदान में उतारा जा रहा है.

sanjay maukh
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख.

यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव : जेडीयू लड़ेगी चुनाव लेकिन सीटें नहीं बताएगी, तो क्या बीजेपी को मौन समर्थन?

1 मंत्री को 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
संगठन से जुड़े लोग भी पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा "बंगाल चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है. बिहार और केंद्र के तमाम मंत्रियों को चरणबद्ध तरीके से बंगाल चुनाव में लगाया जाएगा. हर एक मंत्री को पांच विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जा रही है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री को एक या दो लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जा रही है.

"संगठन से जुड़े लोगों को भी पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. 50 से ज्यादा नेता पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाके में संगठन के काम में लगे हैं. भविष्य में धीरे-धीरे जरूरत पड़ने पर और कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. हम बंगाल जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहां की जनता ममता बनर्जी को रिजेक्ट करेगी."- मृत्युंजय झा, भाजपा नेता

पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बिहार भाजपा ने तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है. बिहार भाजपा के गिने चुने नेताओं को ही फिलहाल चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारने की तैयारी है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.

यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बिहार भाजपा के नेता तैयार हैं. 5 दर्जन नेताओं को बिहार से सटे जिलों में भेजा जा चुका है. नेता संगठन के काम में लगे हैं. बिहार के कई नेताओं की भूमिका तय की गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. 40 स्टार प्रचारकों की टीम में बिहार से एकमात्र स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल है.

पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं नित्यानंद
बिहार कोटे के मंत्रियों को 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री को एक या दो जिलों की जिम्मेदारी दी जा रही है. नित्यानंद राय पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. कोलकाता के इर्द-गिर्द वाले विधानसभा क्षेत्रों में नित्यानंद राय काम कर रहे हैं. इसके अलावा गिरिराज सिंह को भी पार्टी मैदान में उतारने जा रही है. जब पार्टी को हिंदुत्व कार्ड खेलना होगा तब गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा जाएगा. फिलहाल बिहार सरकार के तीन मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की जा चुकी है. शाहनवाज हुसैन जहां स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे वहीं, नितिन नवीन को 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की रणनीति यह है कि एक ही बार में हिंदीभाषी नेताओं को बड़ी संख्या में मैदान में ना उतारा जाए. लिहाजा चरणबद्ध तरीके से नेताओं को मैदान में उतारा जा रहा है.

sanjay maukh
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख.

यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव : जेडीयू लड़ेगी चुनाव लेकिन सीटें नहीं बताएगी, तो क्या बीजेपी को मौन समर्थन?

1 मंत्री को 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
संगठन से जुड़े लोग भी पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा "बंगाल चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है. बिहार और केंद्र के तमाम मंत्रियों को चरणबद्ध तरीके से बंगाल चुनाव में लगाया जाएगा. हर एक मंत्री को पांच विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जा रही है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री को एक या दो लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जा रही है.

"संगठन से जुड़े लोगों को भी पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. 50 से ज्यादा नेता पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाके में संगठन के काम में लगे हैं. भविष्य में धीरे-धीरे जरूरत पड़ने पर और कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. हम बंगाल जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहां की जनता ममता बनर्जी को रिजेक्ट करेगी."- मृत्युंजय झा, भाजपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.