पटना: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. जदयू ने भी बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अभी हाल ही में विधान पार्षद और जदयू के बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी 3 दिनों का बंगाल दौरा कर पटना लौटे हैं. उन्होंने बंगाल के कई इलाकों में बैठकें की. इस संबंध में गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नीतीश कुमार की चर्चा बंगाल के कई इलाकों में है. यह हमारे लिए शुभ संकेत है.
आदिवासी और मुस्लिम इलाकों में जदयू की नजर
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही फैसला ले लिया था कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां पार्टी चुनाव लड़ेगी. संगठन का पूरे देश में विस्तार करना है. पश्चिम बंगाल के आदिवासी और मुस्लिम बहुत इलाकों में जदयू की खास तैयारी है.
कई पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया लेकिन जदयू की तरफ से अभी कोई फैसला तक नहीं हुआ है. इस सवाल पर बलियावी ने कहा "अभी नॉमिनेशन शुरू नहीं हुआ है. सब कुछ समय पर हो जाएगा. पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है." आरजेडी के नेताओं के बंगाल जाने और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से मिलने के सवाल पर बलियावी ने कहा "आरजेडी की क्या बात हुई यह उनका काम है. हर पार्टी एडजस्टमेंट में लगी रहती है." बीजेपी के साथ किसी तरह के तालमेल के सवाल पर भी बलियावी ने खुलकर कुछ नहीं कहा.
"पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, भखुरा, पुरुलिया के आदिवासी इलाकों में हमलोगों ने जनसंवाद किया. वहां के लोग चाहते हैं कि बंगाल को हिंसक राजनीति से छुटकारा मिले. लोग हिंसा के माहौल से बाहर निकलना चाहते हैं. सबसे अच्छी बात है कि बिहार में नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से सभी वर्गों को लेकर विकास किया है उसकी चर्चा वहां है. हम लोग इस चर्चा को पूरे बंगाल में ले जाना चाहते हैं."- गुलाम रसूल बलियावी, विधान पार्षद और जदयू बंगाल प्रभारी
यह भी पढ़ें- 'छुपाकर गठबंधन करने की क्या जरूरत है, खुलकर साथ आ जाइये, कोई कुछ नहीं बोलेगा'
शीर्ष नेता बनाएंगे रणनीति
पिछले दिनों बंगाल से बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता पटना आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मिले थे. बड़ी संख्या में बंगाल के युवा जदयू में शामिल होने पटना आए थे. अब गुलाम रसूल बलियावी के बंगाल दौरे के बाद पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी. बलियावी राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ बैठक करेंगे और मुख्यमंत्री को भी अपनी रिपोर्ट देंगे. कुल मिलाकर जदयू ने बंगाल में चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है. पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए नेताओं को पूरे दमखम के साथ तैयारी करने का निर्देश भी दिया है.