पटना: जिले में हर वर्ष की तरह इस बार बड़ी संख्या में शादियां नहीं हो सकी. इसका एक मुख्य कारण कोरोना महामारी था. इस वहज से अधिकतर मुहूर्त पर परमिशन न मिलने के चलते शादियां नहीं हो पाई.
वहीं, दूसरी ओर ठंड के शुरूआत से ही शादियों में कुछ तेजी देखने को मिली. शादी के लिए इस साल का आखिरी लग्न 11 दिसंबर को खत्म हो गया. इसके बाद इसमें चार महीने का विराम लग गया है. अब चार माह तक शहनाइयों की आवाज सुनाई नहीं देगी.
रविवार से शादी ब्याह का शुभ लग्न खत्म हो रहा है और अब शादी ब्याह का शुभ लगन अप्रैल और मार्च महीने में शुरू होगा. इसको लेकर पंडित रामशंकर झा कहते हैं कि शुभ लग्न का मुहूर्त रविवार से खत्म हो रहा है, जो मार्च में एक बार पुन शुरू होगा. वहीं, लोगों के शादी ब्याह में बैंड बजाने वाले बैंड वाली कहते हैं लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तौर पर उनकी कमर टूट गई थी. हालांकि पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद हाल के दिनों में हुए शादी ब्याह के कारण उन्हें थोड़ा आर्थिक लाभ को जरूर मिला है.
अगले साल के लग्न से उम्मीद
'रविवार से शादी ब्याह का शुभ लग्न खत्म हो रहा है और आने वाले 3 महीने उनके लिए काफी मुश्किल भरे होंगे. क्योंकि उनके यहां कार्यरत स्टाफ उन्हें सैलरी देनी पड़ती है और दुकान की बिजली का बिल भी उन्हें चुकाना पड़ता है. लॉकडाउन के दौरान शादी ब्याह नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि बैंड मालिक यह उम्मीद जताते हैं आने वाले अगले साल के लग्न में उनकी आमदनी अच्छी हो जिससे पिछला घाटा से उबरने में मदद मिले.'- सुरेश बैंड, मालिक
शुभ मुहूर्त मार्च महीने से
गौरतलब हो कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कहीं भी शादी ब्याह नहीं हुआ था. लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने के बाद नवंबर माह में थोड़े बहुत शुभ मुहूर्त में शादियां हुई और रविवार से इन शादियों के शुभ मुहूर्त खत्म हो रहे हैं. इसको लेकर पंडित जी कहते हैं अब यह शुभ मुहूर्त मार्च महीने से शुरू होगा जब शादियों के दौर का सिलसिला शुरू हो जाएगा.