पटना: कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी है. वहीं, रेलवे भी कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है. देश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों, ट्रेनों के परिचालन और स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की व्यवस्था को लेकर पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने वेबीनार के जरिए सम्मेलन का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें- बिहार को मिला कोविशील्ड का 9 लाख डोज, पुणे से भेजी गई वैक्सीन की खेप
इस सम्मेलन में महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे की ओर से कोरोना को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है. स्टेशनों पर जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही महाप्रबंधक ने मुंबई में ट्रेन उपलब्ध नहीं होने जैसी भ्रामक खबरों का खंडन किया और कहा कि यह बातें बिल्कुल गलत है. हमारे पास पर्याप्त ट्रेन है और आवश्यकतानुसार इसका परिचालन किया जा रहा है. पहले से लगभग 180 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पहले से चलाई जा रही ट्रेनों के अलावा मुंबई से 17 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
रेल यात्रा के संबंध में आशंका नहीं पालने की अपील
इसके अलावा सम्मेलन में जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि 14 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएगी, जबकि तीन ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यहां से गुजरेगी. इसके अलावा मुंबई से विभिन्न स्टेशनों के लिए और 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इनमें से अधिकांश स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों तक आएंगी, जबकि कुछ स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी. ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य दोनों स्टेशनों पर कोरोना को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है. बाहर जाने या फिर बाहर से आने वाले यात्रियों से अपील की जा रही है कि वो रेल यात्रा के संबंध में किसी प्रकार की आशंका ना पालें.
रेल कर्मियों को दी जा रही वैक्सीन
कोरोना काल में रेल कर्मियों के बचाव को लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि पायलट, गार्ड और टीटीई सहित हमारे जितने भी फ्रंटलाइन कर्मचारी हैं, उनमें से अधिकांश को वैक्सीनेट किया जा चुका है. साथ ही पूर्व मध्य रेल में जितने भी रेलवे अस्पताल हैं, वहां कोरोना की वैक्सीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और रेल कर्मियों को दी जा रही है.
लोगों की सुविधा के लिए प्रयास
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के जीएम ने कहा कि कोरोना के दूसरे लहरों को देखते हुए देश के अन्य शहरों में रह रहे बिहार-झारखंड के ज्यादातर लोग अपने घर आ रहे हैं. इसलिए हमने राज्य सरकार की मदद से इन लोगों की जांच व्यवस्था करवाने और रहने सहित कई व्यवस्थाएं करवाई है. ताकि लोगों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा.