पटना : बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें योग गुरु डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त, डॉ अजय प्रकाश, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी के दिग्गज विधायक प्रेम कुमार समेत कई लोग शामिल हुए.
बेविनार में योग गुरु समेत मौजूद अन्य लोगों ने कहा कि एक्यूप्रेशर पौराणिक एवं अत्यंत प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है. जिसे देवता और बड़े-बड़े-ऋषि मुनि मानते थे. आज देश में महामारी कोरोना, ब्लैक फंगस, व्हाट फंगस, समेत कई बीमारी से लोग घिरे हैं. अगर एक्यूप्रेशर विद्या पर ध्यान दें तो सभी असाध्य रोगों का खात्मा किया जा सकता है.
एक्यूप्रेशर ही एक ऐसी विद्या है. जिसे करने से शरीर का इम्यूनिटी पावर बूम होता है. प्राचीन समय में इस विद्या को ऋषि मुनि और देवता भी मानते और करते थे. एक्यूप्रेशर योग प्रकृति शक्ति से जुड़ा है. जिसे करने से शरीर का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है और इससे शरीर में बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. योग गुरु समेत बेविनार में पहुंचे लोगों ने दावा किया है कि एक्यूप्रेशर से सभी असाध्य रोगों का खात्मा किया जा सकता है.