ETV Bharat / state

राजद के 'विधानसभा घेराव' से बुनकरों और जीविका ​दीदियों को लाखों का नुकसान : शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को विपक्ष के विधानसभा घेराव के कारण बुनकरों और जीविका दीदियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वे ईटीवी से खास बातचीत कर रहे थे.

patna
ईटीवी से बातचीत करते शाहनवाज़ हुसैन
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:28 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:33 AM IST

पटना: बिहार सरकार में नए-नए उद्योग मंत्री बने शाहनवाज हुसैन इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. हाल ही में वे बिहार में नए उद्योगों को लेकर एक समिट के ​लिए चर्चा में रहे थे. अब वे बुनकर, जीविका दीदियों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के 23 मार्च के विधानसभा घेराव को लेकर हमला बोला है.

'मेक इन बिहार' पर जोर

विपक्ष पर आरोप लगाते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनके इस मार्च के कारण बुनकरों और जीविका दीदियों को लाखों का नुकसान हुआ है. बीजेपी नेता ईटीवी से खास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार में नए उद्योग लगाने के मुद्दे को लेकर कहा कि 'मेक इन बिहार' बनाने में उद्योग विभाग और बिहार सरकार लगी हुई है. इसके लिए कार्य काफी तेजी से किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस इस पर है कि कैसे बिहार के छोटे बुनकरों को, जीविका दीदियों को लाभ मिल सके.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें: बिहार के उद्यमियों को नहीं होगी कोई समस्या, सभी का निदान करेगी सरकार: शाहनवाज हुसैन

छोटे उद्योगों को मार्केट देने पर फोकस
वहीं, बीजेपी नेता ने बताया कि खादी मॉल के तर्ज पर बिहार के विभिन्न जिलों में जल्द ही हाट का निर्माण किया जाएगा. इसका काम भी काफी तेजी से चल रहा है. जिलों में हाट के निर्माण से वहां के लोकल बुनकर, लोकल कलाकारों को उचित मार्केट उपलब्ध कराया जा सकेगा. जिससे उनकी चीजों को लोग खरीद सकेंगे. शाहनवाज हुसैन ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि लोकल को वोकल बनाएं और छोटे लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएं.

राजद के मार्च से बुनकरों को हुआ नुकसान
शाहनवाज हुसैन ने इटीवी से बात करते हुए बताया कि इन दिनों खादी मॉल में रिकॉर्ड बिक्री हो रही है. करीब 15 लाख तक की बिक्री हो रही है. उन्होंने राजद को लपेटे में लेते हुए कहा कि जिस दिन राजद ने विधानसभा मार्च निकाला था, उस दिन लोगों को मॉल आने में काफी समस्या हुई. जिसके कारण बुनकरों और जीविका दीदियों को करीब 5-6 लाख का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा ​कि जाम की वजह से लोग कम पहुंचे. इस वजह से बिक्री पर असर पड़ा. नहीं तो इन दिनों रिकॉर्ड बिक्री हो रही है. जिसका सीधा लाभ कलाकारों को, बुनकरों को और जीविका दीदियों को मिल रहा है. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी के जरिए आम लोगों से अपील की कि वे मेक इन बिहार बनाने में सरकार का सहयोग करें. बीजेपी नेता ने बताया कि बिहार दिवस के शुभ अवसर से होली तक लोगों को भारी छूट दी जा रही है.

आपको बता दें कि शाहनवाज हुसैन विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का स्वागत करने खादी मॉल पहुंचे हुए थे. शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद के सभापति को शॉपिंग भी कराई. इस दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि वह पहली बार उद्योग मंत्री के बुलाने पर खादी मॉल पहुंचे हैं. यहां की चीजें उन्हें काफी आकर्षक लगीं. उन्होंने खरीदारी भी की. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खादी मॉल से खरीदारी करें ताकि जो लोग इस उद्योग से जुड़े हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सके.

पटना: बिहार सरकार में नए-नए उद्योग मंत्री बने शाहनवाज हुसैन इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. हाल ही में वे बिहार में नए उद्योगों को लेकर एक समिट के ​लिए चर्चा में रहे थे. अब वे बुनकर, जीविका दीदियों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के 23 मार्च के विधानसभा घेराव को लेकर हमला बोला है.

'मेक इन बिहार' पर जोर

विपक्ष पर आरोप लगाते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनके इस मार्च के कारण बुनकरों और जीविका दीदियों को लाखों का नुकसान हुआ है. बीजेपी नेता ईटीवी से खास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार में नए उद्योग लगाने के मुद्दे को लेकर कहा कि 'मेक इन बिहार' बनाने में उद्योग विभाग और बिहार सरकार लगी हुई है. इसके लिए कार्य काफी तेजी से किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस इस पर है कि कैसे बिहार के छोटे बुनकरों को, जीविका दीदियों को लाभ मिल सके.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें: बिहार के उद्यमियों को नहीं होगी कोई समस्या, सभी का निदान करेगी सरकार: शाहनवाज हुसैन

छोटे उद्योगों को मार्केट देने पर फोकस
वहीं, बीजेपी नेता ने बताया कि खादी मॉल के तर्ज पर बिहार के विभिन्न जिलों में जल्द ही हाट का निर्माण किया जाएगा. इसका काम भी काफी तेजी से चल रहा है. जिलों में हाट के निर्माण से वहां के लोकल बुनकर, लोकल कलाकारों को उचित मार्केट उपलब्ध कराया जा सकेगा. जिससे उनकी चीजों को लोग खरीद सकेंगे. शाहनवाज हुसैन ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि लोकल को वोकल बनाएं और छोटे लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएं.

राजद के मार्च से बुनकरों को हुआ नुकसान
शाहनवाज हुसैन ने इटीवी से बात करते हुए बताया कि इन दिनों खादी मॉल में रिकॉर्ड बिक्री हो रही है. करीब 15 लाख तक की बिक्री हो रही है. उन्होंने राजद को लपेटे में लेते हुए कहा कि जिस दिन राजद ने विधानसभा मार्च निकाला था, उस दिन लोगों को मॉल आने में काफी समस्या हुई. जिसके कारण बुनकरों और जीविका दीदियों को करीब 5-6 लाख का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा ​कि जाम की वजह से लोग कम पहुंचे. इस वजह से बिक्री पर असर पड़ा. नहीं तो इन दिनों रिकॉर्ड बिक्री हो रही है. जिसका सीधा लाभ कलाकारों को, बुनकरों को और जीविका दीदियों को मिल रहा है. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी के जरिए आम लोगों से अपील की कि वे मेक इन बिहार बनाने में सरकार का सहयोग करें. बीजेपी नेता ने बताया कि बिहार दिवस के शुभ अवसर से होली तक लोगों को भारी छूट दी जा रही है.

आपको बता दें कि शाहनवाज हुसैन विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का स्वागत करने खादी मॉल पहुंचे हुए थे. शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद के सभापति को शॉपिंग भी कराई. इस दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि वह पहली बार उद्योग मंत्री के बुलाने पर खादी मॉल पहुंचे हैं. यहां की चीजें उन्हें काफी आकर्षक लगीं. उन्होंने खरीदारी भी की. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खादी मॉल से खरीदारी करें ताकि जो लोग इस उद्योग से जुड़े हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सके.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.