पटना: बिहार में मौसम (Weather Update of Bihar) तेजी से बदल रहा है. कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आंधी के दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक के अनुसार राजस्थान से असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. जिसके कारण राज्य के उत्तरी हिस्से में तेज बरािश की संभावना है. वहीं उन्होंने सीमावर्ती जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढे़ं-बिहार में ऑरेंज अलर्ट: 10 जिलों में बारिश और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी
प्रदेश में प्री मानसून बारिश: बिहार में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है. लेकिन इससे पहले यहां बारिश शुरू हो गई है. यहां मानसून के पहुंचने में कम से कम दो-तीन सप्ताह का समय लग सकता है. फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून का दौर चल रहा है. जिसके चलते मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में शनिवार को मौसम सामान्य रहा. यहां अधितकम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
औरंगाबाद रहा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो औरंगाबाद सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. यहां का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिक्षिण बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जगहों पर अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य जून के बाद से राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इस साल बिहार में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
तेज हवा के साथ बारिश की संभावना: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, नवादा और गया जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दरेजे की वर्षा होने की संभावना जताई है. इन दिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा और वज्रपात की संभावना जताई है.
येलो अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहे. वहीं बारिश के दौरान खुले में रहने पर तुरंत किसी पक्के मकान में चले जाएं. इसके साथ ही अगर कोई ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से के पास है तो उससे दूरी बनाकर रहें.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP