पटना: बिहार, यूपी, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में तापमान में तेजी से इजाफा (Heat Wave) हो रहा है. बढ़ता तापमान मार्च के महीने में ही लोगों को सताने लगा है. बिहार की बात करें तो यहां दिन का पारा 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहेगा. लेकिन पछुआ हवा के साथ ही सूर्य भी अपने तेवर में है. जिसके प्रभाव से अब धीरे-धीरे तापमान में आगे भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग (Meteorological Center Patna) के मुताबिक, प्रदेश का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक भी जाने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update : चिलचिलाती धूप में खेलनी पड़ेगी होली, रोज बढ़ रहा तापमान
बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी का एहसास भी बढ़ते जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मौसम में कोई अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला. पूर्वानुमान के अनुसार मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहा. राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस जीरादेई में दर्ज किया गया और औसत न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया और औसत अधिकतम तापमान प्रदेश का 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि अभी किस समय मौसम का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है. बुधवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और अन्य मौसमी विश्लेषण के अनुसार ज्ञात होता है कि अभी भी प्रदेश में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है और आसमान साफ है. गुरुवार को समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर दिल्ली और राजस्थान के क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण उपस्थित होने के कारण गर्मी एवं शुष्क हवा के मात्रा में वृद्धि होने के आसार हैं. इसके परिणाम स्वरूप दिन और रात के तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने का अनुमान है. तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का एहसास (Heat Knock-in Bihar) बढ़ेगा. ऐसे में लोग धूप में निकलने से पहले भरपूर पानी पीकर निकले.
आने वाले दिनों में सूरज की तपिश बढ़ने से लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि सुबह-शाम की ठंड परेशान कर सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मार्च महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देशभर में मार्च महिने में औसत वर्षा सामान्य रहने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम एवं मध्य भाग के अधिकांश क्षेत्रों और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है. 17 मार्च गुरुवार को रात्रि में होलिका दहन के समय में अधिकांश जगहों पर निम्न गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पुरवा हवा का प्रवाह रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि होलिका दहन के समय सावधानी बरतें और आसपास होलिका दहन के लपट से आग ना लगे इसका ख्याल रखें.
यह भी पढ़ें - मार्च में बिहार में सामान्य से ऊपर रहेगा तापमान, इस मौसम में रखें सेहत का खास ख्याल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP