पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather Today) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. अब धीरे-धीरे गर्मी दस्तक (Heat Knock-in Bihar) देने लगी है. बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह लगातार बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक, उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और उत्तर पूर्व में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में होली के पहले चिलचिलाती धूप से बिहार में अधिक गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, होली के आसपास बिहार के दक्षिण में तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें - मार्च से मई के बीच मैदानी इलाकों में लू का कहर कम रहने का अनुमान : मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मौसम में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ और मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा. बिहार में अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम 13.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर सहरसा में दर्ज किया गया है. वहीं, 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर, बांका सबसे गर्म शहर रहा. बिहार के राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि मंगलवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं अन्य मौसमी विश्लेषण के आधार पर ज्ञात होता है कि प्रदेश भर में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जिसकी वजह से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा और रात एवं दिन के तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि सुबह-शाम की ठंड परेशान कर सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मार्च महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देशभर में मार्च महिने में औसत वर्षा सामान्य रहने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम एवं मध्य भाग के अधिकांश क्षेत्रों और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - बिहार में तेजी से बदलते मौसम में बढ़ रहा बीमारियों का खतरा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP