ETV Bharat / state

बिहार में तीन और चार फरवरी को बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

तीन और चार फरवरी को बिहार के पटना और गया समेत अन्य जिलों में बारिश, मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने येलो अलर्ट (Yellow Alert In Bihar) जारी किया है. बारिश के कारण पछिया हवा एक बार फिर जोर पकड़ेगी. जिसकी वजह से फरवरी में सामान्य तौर पर महसूस होने वाली ठंडक कुछ ज्यादा महसूस होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Weather Update of Bihar
Weather Update of Bihar
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:21 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से ही कोहरा (Fog In Bihar) छाया रहा है. मंगलवार को (Weather Update of Bihar) ठंड का पारा इस कदर लुढ़का की कोहरे की धुंध से सुबह 9 बजे तक सूर्य नारायण के दर्शन तक नहीं हुए. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department Patna) ने पटना समेत कई जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तीन फरवरी को पटना समेत कई जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं. चार फरवरी को जमुई, मुंगेर, बांका, कटिहार में गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पुर्वानुमान के मुताबिक में 3 और 4 फरवरी को निचले क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी हवाओं और पुरवाई के बीच संगम के कारण बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद मौसम के साफ होने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जो कनकनी वाली ठंड से राहत दिलाने में काफी सहायक होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, तीन और चार फरवरी को बिहार के राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के अलग अलग भागों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्मय बारिश की भी संभावना है. बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वज्रपात के दौरान पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत कई जिलों में पारे में बदलाव देखने को मिला. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री की गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, राज्य के पूर्णिया और दरभंगा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सुपौल और पूर्णिया में शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गयी. गया के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट देखी गई. जबकि 6.9 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया सबसे ठंडा शहर रहा. राज्य के उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया.

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से ही कोहरा (Fog In Bihar) छाया रहा है. मंगलवार को (Weather Update of Bihar) ठंड का पारा इस कदर लुढ़का की कोहरे की धुंध से सुबह 9 बजे तक सूर्य नारायण के दर्शन तक नहीं हुए. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department Patna) ने पटना समेत कई जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तीन फरवरी को पटना समेत कई जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं. चार फरवरी को जमुई, मुंगेर, बांका, कटिहार में गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पुर्वानुमान के मुताबिक में 3 और 4 फरवरी को निचले क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी हवाओं और पुरवाई के बीच संगम के कारण बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद मौसम के साफ होने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जो कनकनी वाली ठंड से राहत दिलाने में काफी सहायक होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, तीन और चार फरवरी को बिहार के राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के अलग अलग भागों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्मय बारिश की भी संभावना है. बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वज्रपात के दौरान पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत कई जिलों में पारे में बदलाव देखने को मिला. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री की गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, राज्य के पूर्णिया और दरभंगा, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सुपौल और पूर्णिया में शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गयी. गया के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट देखी गई. जबकि 6.9 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया सबसे ठंडा शहर रहा. राज्य के उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें - बिहार के 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना, ठंड के कहर से मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें - पटना: घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित, कई गाड़ियों को किया गया रद्द

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.