पटना: बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला (Weather Update of Bihar) हुआ है. साइक्लोनिक सकुर्लेशन के प्रवेश करने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से बिहार में माैसम में बदलाव हुआ है. इसका असर आने वाले दो दिनों तक रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश में किसानों को काफी क्षति पहुंचायी थी.
यह भी पढ़ें - बिहार पर मौसम की दोहरी मार! कई जिलों में ओलावृष्टि और झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. जिसमें प्रमुख है मसरख जिला सारण 22.6 मिलीमीटर, रफीगंज जिला औरंगाबाद 16.8 मिलीमीटर और जहानाबाद 16.6 मिलीमीटर समेत अन्य जिले में वर्षापात दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस बाल्मीकि नगर और सर्वाधिक अधिकतम तापमान तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस माधोपुर पश्चिम चंपारण में दर्ज की गई. प्रदेश का औसतन न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
बिहार में बुधवार को तेज हवा और बारिश के साथ-साथ जमुई, औरंगाबाद, कैमूर, नवाद और रोहतास जिले के विभिन्न हिस्सों में जमकर ओले गिरे है. औरंगाबाद और नवादा में ओला इतना गिरा कि जमीन पर ओले की सफेद चादर सी बिछ गई. वहीं, जमुई (Jamui Weather Update) के सोनो प्रखंड में तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मिनी शिमला कहे जाने वाले सिमुलतला में भी लगभग 20 मिनट तेज बारिश हुई. जिस कारण ठंड में काफी बढ़ोतरी हो गई है.
यह भी पढ़ें - जमुई में तेज हवा और बारिश के साथ हुई जबरदस्त ओलावृष्टि, देखें VIDEO
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. बुधवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और मौसमीय विश्लेषण के आधार पर ज्ञात होता है कि पश्चिमी बिहार और आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसमी कारकों के प्रभाव से गुरुवार (13 जनवरी) को प्रदेश के उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य भाग के अनेक स्थानों पर दक्षिण पूर्व एवं दक्षिण मध्य भाग के कुछ स्थानों पर और पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है. सुबह के समय प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है.
वहीं अगले दो दिनों तक रात के तापमान में कोई बड़ी बदलाव नहीं होगी. तदोपरांत दो से 3 दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. आसमान अगले दो दिनों तक आंशिक बादलों से ढकी हुई रहेगी. बिहार में बारिश की वजह से ठंड भी अधिक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बिजली चमकने और ओला गिरने को भी लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि मघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है. बिहार में बारिश होने कारण मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें और बारिश के समय अपने घरों में रहे और पक्के मकान के नीचे शरण लें.
यह भी पढ़ें - बिहार के पटना सहित विभिन्न जिलों में हो रही जोरदार बारिश, वैशाली में वज्रपात से 1 की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP