पटना: बिहार में लगातार शुष्क मौसम का प्रभाव (Weather Update of Bihar) बना हुआ है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पश्चिम व मध्य भाग के एक-दो जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. राज्य के बाकी जगहों पर मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक आने वाले दो से चार दिनों में राज्य के कई जिलों में कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों और शहरों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा (Cold In Bihar) होने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें - मधेपुरा में बेलगाम कोरोना! जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 छात्र निकले पॉजिटिव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि शुक्रवार को वर्षा पात चटिया 6.4 मिलीमीटर, पताही 5.2 मिलीमीटर, केसरिया 4.8 मिलीमीटर, मोतिहारी 3.4 मिलीमीटर था. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस सबौर में और सबसे कम अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया में दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 11 से 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों में दिन भर माध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहा. शुक्रवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और उपग्रहीय तस्वीर से ज्ञात होता है कि अभी भी पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. बिहार के दक्षिण भाग और समीपवर्ती झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के एक प्रति चक्रवात का क्षेत्र देखा जा रहा है. जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इन मौसमी घटकों के प्रभाव से अगले एक से दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है. सुबह के समय प्रदेशभर के कुछ स्थानों पर मध्यम से घने स्तर का कोहरा या कुहासा कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक छाए रहने की संभावना है. जिसके चलते अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ भागों में कोल्ड डे जैसी स्थिति होने की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें - होटल पाटलिपुत्र अशोक का 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर हुआ शिफ्ट, 152 बेड का कोरोना केयर सेंटर शुरू
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP