पटनाः बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून ( South-West Monsoon ) सक्रिय है. मौसम विभाग ( Weather Department ) ने बिहार के 5 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राजधानी पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर और दरभंगा जिले के लिए अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढे़ं- Weather Update: बिहार के 32 जिलों के लिए येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान वज्रपात के साथ तेज बारिश होगी. साथ ही इन जिलों में तेज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
-
THUNDERSTORM & LIGHTNING WITH RAIN WARNING ON DATED13/07/2021 pic.twitter.com/O3sPrDjGDB
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">THUNDERSTORM & LIGHTNING WITH RAIN WARNING ON DATED13/07/2021 pic.twitter.com/O3sPrDjGDB
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 13, 2021THUNDERSTORM & LIGHTNING WITH RAIN WARNING ON DATED13/07/2021 pic.twitter.com/O3sPrDjGDB
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 13, 2021
बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ घंटे पहले ही प्रदेश के 32 जिलों के लिए येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया , नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बंगाल की उत्तर पश्चिम खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण गुजरात एवं उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर उत्तरी महाराष्ट्र टांके समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से अपील की है कि लोग इस दौरान काफी सतर्कता बरतें. जब भी तेज बारिश हो या फिर बादल गरजे तो कोशिश करें कि घरों से बाहर ना निकले. यदि बाहर हों तो कोशिश करें कि पक्के के मकान में शरण लें.
इसे भी पढ़ें- भोला धार में बांस की बल्लियों के सहारे आवागमन, लोगों ने किया प्रदर्शन
अभी प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट तरीके से लगातार वर्षा हो रही है, वहीं उत्तर बिहार और नेपाल में हुई वर्षा के कारण बिहार की अधिकांश नदियां उफान पर है. आलम ये है कि कई जिले बाढ़ की चपेट में है. इन जिलों के लोग ऊंचे स्थानों या हाईवे किनारे बसेरा बनाकर जिंदगी गुजार रहे हैं. प्रशासन भी अपने स्तर से राहत बचाव कर रहा है.