पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) अभी भी सक्रिय है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे. वहीं, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार के पश्चिमी भागों में मध्यम वर्षा हुई वहीं उत्तरी भागों में भारी बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में ज्यादा बीमार होते हैं पालतू जानवर, ऐसे करें अपने पेट्स की देखभाल
बारिश होने के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी
राज्य के कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई है. राज्य में सबसे अधिक तापमान गया में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश होने के बावजूद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते वज्रपात की आशंका बढ़ रही है.
24 घंटों के दौरान येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अगले 24 घंटों के दौरान येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के अनेक भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, कुछ जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है.
बिजली गिरने पर क्या करें
- सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
- पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
- जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.