पटना: बिहार में मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई थी. हालांकि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण तापमान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य में विगत 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई. शेष भागों में मौसम शुष्क बना रहा.
यह भी पढ़ें - बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान पूर्णिया में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के उत्तर पूर्व भागों के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई. एक चक्रवर्ती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोस में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
यह भी पढ़ें - धनरूआ में निर्माणाधीन बिजली पावर ग्रिड में भीषण डाका, 20 लाख कीमत की बिजली सामग्री उठा ले गए लूटेरे
बारिश की संभावना
वहीं, एक और चक्रवाती परिसंचरण बिहार और पड़ोस में स्थित है जो समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है. इसका बिहार में हल्का असर देखने को मिलेगा और बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.