ETV Bharat / state

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आने वाले 2 दिनों में धूल भरी तेज आंधी की संभावना

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:59 PM IST

बिहार में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

पटना: बिहार में मौसम की स्थिति अभी भी शुष्क बनी हुई है. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

ये भी पढ़ें- बिहार को इथेनॉल हब बनाने की कवायद तेज, शाहनवाज हुसैन ने कहा- ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित

अधिकांश हिस्सों में चलेगी धूल भरी हवा
राज्य में सबसे ज्यादा 37.3 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस शिवहर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के संख्यात्मक मॉडल संकेत दे रहे हैं कि बिहार में वायुमंडल के निचले स्तर पर पुरवा हवा का प्रवाह शुरू हो गया. आने वाले 30 एवं 31 मार्च को राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूल भरी हवा चलेगी. जिसकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने का पूर्वानुमान है.

देखें रिपोर्ट

दो दिनों तक स्थिर रहेगा मौसम
वहीं राज्य में आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. साथ ही रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. लेकिन उसके अगले दिन यानी कि 30 और 31 मार्च को बिहार में धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पटना: बिहार में मौसम की स्थिति अभी भी शुष्क बनी हुई है. अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

ये भी पढ़ें- बिहार को इथेनॉल हब बनाने की कवायद तेज, शाहनवाज हुसैन ने कहा- ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित

अधिकांश हिस्सों में चलेगी धूल भरी हवा
राज्य में सबसे ज्यादा 37.3 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस शिवहर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के संख्यात्मक मॉडल संकेत दे रहे हैं कि बिहार में वायुमंडल के निचले स्तर पर पुरवा हवा का प्रवाह शुरू हो गया. आने वाले 30 एवं 31 मार्च को राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूल भरी हवा चलेगी. जिसकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने का पूर्वानुमान है.

देखें रिपोर्ट

दो दिनों तक स्थिर रहेगा मौसम
वहीं राज्य में आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. साथ ही रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. लेकिन उसके अगले दिन यानी कि 30 और 31 मार्च को बिहार में धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.