पटना: बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. तापमान में कोई अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का असर काफी अधिक देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में देखा कोहरे का असर
राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला. बिहार में सबसे न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान डेहरी में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगर बात करें राजधानी पटना की तो न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहा. जबकि अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच रहा. राज्य के पटना, गया ,भागलपुर और पूर्णिया में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला.
विगत 72 घंटों में आई गिरावट के बाद राज्य का तापमान औसतन 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है. प्राप्त न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों में एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिनके प्रभाव से उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. पूर्वी हवा के प्रवाह के कारण रात्रि तापमान में कोई गिरावट का पूर्वानुमान नहीं है.
ये भी पढ़ेंः रूपेश मर्डर: सुशील मोदी से ग्रामीणों ने कहा- गिरफ्तारी नहीं अपराधियों का हो एनकाउंटर
तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस हो सकात है गिरावट
हालांकि, राज्य के दक्षिणी भागों में पश्चिमी हवा के प्रभाव के कारण कनकनी का एहसास होता रहेगा. साथ ही प्रदेश भर में दिन के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पूर्वानुमान है. पूर्वी और मध्य बिहार के कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.