पटना: राज्य के अधिकांश में मौसम का मिजाज बदला सकता है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से अगले 24 घंटों के अंदर राज्य के पूर्वी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं है. राज्य में बादल का आना-जाना बना हुआ है. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेंटीग्रेड तक अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली परिवर्तन हुआ है.
सबसे अधिक तापमान भागलपुर में दर्ज
इसके अलावा अमित सिन्हा ने बताया कि बीते 24 घंटों में 14 शहरों की सूची में सबसे अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेंटीग्रेड भागलपुर का दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री फारबिसगंज में दर्ज किया गया है.