पटना: बिहार में मौसम की गतिविधि फिर से थोड़ी सुस्त पड़ गई है. यही कारण है कि दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं, दक्षिण बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उत्तर बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी और रात के तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिण और पूर्वी भाग के कुछ जगहों पर वहीं, उत्तर-पश्चिम के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. जिनमें सबसे प्रमुख रूप से सारण में 4 सेंटीमीटर, कटिहार में 2 सेंटीमीटर और बांका में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
निम्न दवाब का बना है क्षेत्र
इसके आलावा दिनेश कुमार भारती ने बताया कि आंध्र प्रदेश के दक्षिण भाग में निम्न दवाब का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है. जहां से एक ट्रप निकलते हुए उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही है.