पटना: बिहार में मानसून की गतिविधि सामान्य होने के बावजूद भी बिहार वासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और बंगाल की नमी युक्त हवा का प्रवेश राज्य में बना हुआ है. इसके प्रभाव से आने वाले अगले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग और उत्तर पश्चिम भाग के अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. बिहार के दक्षिणी भाग में मानसून कमजोर रहा है. राज्य के पूर्वी भाग में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. जिनमें सबसे अधिक त्रिवेणीगंज में 19 सेंटीमीटर, पूर्णिया, कटिहार में 9 सेंटीमीटर और रफीगंज में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
राज्य के अधिकांश जगहों का तापमान सामान्य से अधिक
इसके साथ ही रौशन कुमार ने कहा कि राज्य के अधिकांश जगहों का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान मुजफ्फरपुर रहा जहां 34.4 सेंटीग्रेड तापमान दर्ज किया गया.