पटना: बिहार में पिछले काफी दिनों से मौसम की स्थिति शुष्क ही बनी हुई है. कई जिलों में कोहरे का असर काफी अधिक देखने को मिल रहा है. हालांकि तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में मौसम शुष्क रहा.
गुरूवार को राज्य के अधिकांश जिलों में घने कोहरे छाए रहे. राजधानी पटना, भागलपुर, पूर्णिया और गया में कोहरे का असर काफी अधिक दिखा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. न्यूनतम सामान्य दृष्यता 500 मीटर के आस-पास रही. जबकि पटना एरोड्रम पर रेलवे दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें - पटना: AIIMS में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, 8 नए मामले आए सामने
साल का दूसरा विक्षोभ बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपग्रहीय तस्वीरों के अनुरूप वर्ष का दूसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के ऊपर दिखाई देगा. अगले 48 घंटों के दौरान रात्रि तापमान में उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं होगा और खासकर पूर्वी भागों में मध्यम से घने कोहरे का प्रभाव रहने का पूर्वानुमान है. उत्तर पश्चिम विश्व के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.