पटना: राज्य में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन जल्दी ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में मौसम शुष्क रहा.
राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर में दर्ज किया गया. राज्य के भागलपुर, पूर्णिया और पटना में कोहरे का असर देखने को मिला. न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट के कारण सर्दी का प्रभाव राज्य में थोड़ा बढ़ गया है. पटना के अलावा राज्य के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई. जबकि उत्तर पूर्वी भाग के जिलों में हल्की वृद्धि दर्ज हुई है.
आगामी 48 घंटों में होगी तापमान में गिरावट
राज्य के एक या दो स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिला. वहीं आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि उड़ीसा के ऊपर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है. जिस कारण बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में आद्र हवा मिल रही है. जिस कारण हल्का से मध्यम कोहरा और अन्य भागों में हल्के कोहरे का पूर्वानुमान है.