पटना: बिहार में मौसम अभी भी पूरी तरीके से शुष्क बना हुआ है. रात के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को जरूर मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक आरती गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा.
गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान
राज्य के एक-दो जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे. बाकी जगह आसमान साफ रहा. पिछले 24 घंटों में 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया.
पांच दिनों तक मौसम शुष्क
आने वाले अगले चार से पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. रात और दिन के तापमान में मामूली कमी आ सकती है. जिस कारण शरद का थोड़ा असर देखने को मिल सकता है. एक या दो स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.