पटना : बिहार में मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. तापमान में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट लेकिन आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें : बिहार में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, शनिवार को मिले 836 नए मरीज
मौसम शुष्क बना रहेगा
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. राजधानी पटना ,मुजफ्फरपुर, गया, सीवान, गोपालगंज में भी तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें : कोरोना को लेकर बिहार में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद
तापमान में बदलाव नहीं होने की संभावना
झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. मौसम विभाग के आज के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.