ETV Bharat / state

बिहार: मौसम विभाग ने इन इलाकों में दी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

बिहार में मॉनसून लगभग 20 से 22 जून तक आने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इसबार बारिश औसत से कम की संभावना है.

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:18 PM IST

डिजाइन इमेज

पटना: बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पटना, वैशाली और समस्तीपुर में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

patna
चेतावनी जारी

तापमान में आएगी गिरावट
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे जन-जीवन में त्राहिमाम मचा हुआ था. सोमवार की शाम होते-होते कई जिलों में बदलाव दिखने लगा. पटना, मोतिहारी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई है. विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा अनुमानित है. मौसम विभाग की मानें तो लगातार 3 दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

22 जून तक आ सकता है मॉनसून
बता दें कि बिहार में मॉनसून लगभग 20 से 22 तारीख तक आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इसबार बारिश में भी कमी दर्ज की जाएगी. बिहार में गिरते जलस्तर को देखते हुए सरकार कई उपाय कर रही है. ऐसे में अगर कम बारिश होगी तो अगले साल भी लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.

पटना: बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पटना, वैशाली और समस्तीपुर में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

patna
चेतावनी जारी

तापमान में आएगी गिरावट
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे जन-जीवन में त्राहिमाम मचा हुआ था. सोमवार की शाम होते-होते कई जिलों में बदलाव दिखने लगा. पटना, मोतिहारी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई है. विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा अनुमानित है. मौसम विभाग की मानें तो लगातार 3 दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

22 जून तक आ सकता है मॉनसून
बता दें कि बिहार में मॉनसून लगभग 20 से 22 तारीख तक आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इसबार बारिश में भी कमी दर्ज की जाएगी. बिहार में गिरते जलस्तर को देखते हुए सरकार कई उपाय कर रही है. ऐसे में अगर कम बारिश होगी तो अगले साल भी लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.

Intro:राजधानी पटना में मौसम ने बदला रंग. तेज हवाओं के साथ चल रही है धूल भरी आंधी. मौसम विभाग ने आज सुबह ही धूल भरी आंधी की दी की चेतावनी.


Body:भीषण गर्मी के बाद अब पटना का मौसम बदल गया है. शाम से ही तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल रही है. धूल भरी आंधी के कारण यह दृश्य उत्पन्न हुआ कि 10 मीटर आगे भी देखना मुश्किल हो रहा था. विजिबिलिटी पूरी तरह शून्य पर पहुंच गई. हवा के साथ साथ बिजली कड़कने की आवाज और उसकी चमक भी देखने को मिली.


Conclusion:सुबह में ही मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी का चेतावनी दिया था जिसके बाद देर शाम राजधानी पटना के मौसम में बदलाव हुआ. आसमान धूल से भर गए और विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई. आलम यह हुआ कि 10 मीटर भी साफ दिखना मुश्किल हो गया. जो बड़े भवन दूर से भी साफ-साफ दिखाई पड़ते थे वह दिखाई नहीं पड़ रहे थे.
Last Updated : Jun 10, 2019, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.