ETV Bharat / state

बिहार के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना - Rain in patna

बिहार मौसम विभाग ने राजधानी सहित कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. जहां वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, प्रदेश में भी तौकते तूफान का असर देखा गया. बीते दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में कमी देखी गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:50 AM IST

पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में पटना सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, सीतामढ़ी और शिवहर में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने मुताबिक तौकते तूफान के प्रभाव के चलते राज्य में पिछले दो दिनों में मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: तौकते तूफान का बिहार में असर, अधिकांश हिस्सों में छाए आंशिक बादल, हो रही बूंदाबांदी बारिश

भागलपुर रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास के डेहरी में 15.8 मिलीमीटर, औरंगाबाद 23.5 मिलीमीटर और पाल्मेरगंज 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया.

तौकते आज रात तक पड़ेगा कमजोर
वहीं, अमित सिन्हा ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते दक्षिण राजस्थान और इससे सटे गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक डिप्रेशन में बदल गया है. जिसकी आज रात तक कमजोर होने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि एक गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलकर यह तूफान उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में इस दिन पहुंचेगा मानसून... मौसम विभाग ने दी जानकारी, झमाझम होगी बारिश

प्री मानसून में अनुमान से अधिक हुई बारिश
उन्होंने कहा कि बिहार में आम तौर पर प्री मानसून में मई महीने में अच्छी बारिश दर्ज की जाती है. इस वर्ष भी समूचे राज्य में 1 मई से 19 मई तक मानक के अनुसार 29 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जो बढ़कर 59 मिलीमीटर हो गई.

पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में पटना सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, सीतामढ़ी और शिवहर में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने मुताबिक तौकते तूफान के प्रभाव के चलते राज्य में पिछले दो दिनों में मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: तौकते तूफान का बिहार में असर, अधिकांश हिस्सों में छाए आंशिक बादल, हो रही बूंदाबांदी बारिश

भागलपुर रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास के डेहरी में 15.8 मिलीमीटर, औरंगाबाद 23.5 मिलीमीटर और पाल्मेरगंज 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया.

तौकते आज रात तक पड़ेगा कमजोर
वहीं, अमित सिन्हा ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते दक्षिण राजस्थान और इससे सटे गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक डिप्रेशन में बदल गया है. जिसकी आज रात तक कमजोर होने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि एक गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलकर यह तूफान उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में इस दिन पहुंचेगा मानसून... मौसम विभाग ने दी जानकारी, झमाझम होगी बारिश

प्री मानसून में अनुमान से अधिक हुई बारिश
उन्होंने कहा कि बिहार में आम तौर पर प्री मानसून में मई महीने में अच्छी बारिश दर्ज की जाती है. इस वर्ष भी समूचे राज्य में 1 मई से 19 मई तक मानक के अनुसार 29 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जो बढ़कर 59 मिलीमीटर हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.