ETV Bharat / state

मसौढ़ी में पंचायत चुनाव को लेकर हथियारों का सत्यापन शुरू, तीन दिनों के भीतर जांच कराने के निर्देश - बिहार पुलिस ने शुरू किया हथियारों का सत्यापन

पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सोमवार से मसौढ़ी थाना परिसर में हथियारों का सत्यापन शुरू हो गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तीन दिनों के भीतर मसौढ़ी के सभी लाइसेंसी हथियार होल्डरों को अपने-अपने हथियार का सत्यापन करवाने के लिए कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Weapons verification started in Masaurhi Police station
Weapons verification started in Masaurhi Police station
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 4:18 PM IST

पटना (मसौढ़ी): बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को अपने-अपने जिले के सभी थाना क्षेत्र के लाइसेंसी हथियार और लाइसेंसी हथियारों के दुकानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. ऐसे में सोमवार को मसौढ़ी थाना परिसर में जितने भी मसौढ़ी क्षेत्र में लाइसेंसधारी हथियारबंद लोग हैं. उनके हथयारों का सत्यापन (Weapons Verification) शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के पहले पटना में हो रहा हथियारों का सत्यापन

दरअसल, प्रशासन ने पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के शस्त्र और कारतूस के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, शस्त्र दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था, नवीकरण की स्थिति, बीते एक साल के दौरान बेचे गए शस्त्र और कारतूस का ब्यौरा तलब किया गया है. साथ ही दुकान के सभी रिकॉर्ड जिला प्रशासन को जल्द से जल्द मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं.

देखें वीडियो

इसी क्रम में सोमवार की सुबह 10 बजे से ही सभी लाइसेंसी हथियार होल्डर को मसौड़ी थाना परिषद में बुलाकर उनके हथियार का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही यह भी जांच किया जा रहा है कि पिछले 3 साल में उन्होंने अपने कोटे से कितनी गोलियां उठाईं हैं और कितनी गोलियों का इस्तेमाल किया है. अधिकारियों के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया जा रहा है. ताकि किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी चुनाव में न किया जा सके.

बता दें कि सभी हथियारों का सत्यापन मसौढ़ी थाना अद्यक्ष रंजीत कुमार और अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार के मौजूदगी में हो रही है. मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तीन दिनों के भीतर मसौढ़ी के सभी लाइसेंसी हथियार होल्डरों को अपने-अपने हथियार का सत्यापन करवाने के लिए कहा गया है. ताकि पंचायत चुनाव में शांति वयवस्था सुनिश्चित हो सके.

बताते चलें कि 13 सितंबर से पटना के बाईपास, शाहजहांपुर, जानीपुर, अथमलगोला, मोकामा, खगौल, मसौढ़ी और सिगोढ़ी थाने में सत्यापन किया जा रहा है. 15 और 16 सितंबर को फतुहा, परसा बाजार, मरांची, शाहपुर, भगवानगंज और खीरीमोड़ थाने में हथियारों का सत्यापन होगा. बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पटना जिले में हथियारों का सत्यापन 1 सितंबर से शुरू हुआ था. यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा. हालांकि अभी लोग थाने में सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. इसके कारण हथियारों के सत्यापन की तिथि बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP को दिया निर्देश, कराएं लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

पटना (मसौढ़ी): बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को अपने-अपने जिले के सभी थाना क्षेत्र के लाइसेंसी हथियार और लाइसेंसी हथियारों के दुकानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. ऐसे में सोमवार को मसौढ़ी थाना परिसर में जितने भी मसौढ़ी क्षेत्र में लाइसेंसधारी हथियारबंद लोग हैं. उनके हथयारों का सत्यापन (Weapons Verification) शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के पहले पटना में हो रहा हथियारों का सत्यापन

दरअसल, प्रशासन ने पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले के शस्त्र और कारतूस के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, शस्त्र दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था, नवीकरण की स्थिति, बीते एक साल के दौरान बेचे गए शस्त्र और कारतूस का ब्यौरा तलब किया गया है. साथ ही दुकान के सभी रिकॉर्ड जिला प्रशासन को जल्द से जल्द मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं.

देखें वीडियो

इसी क्रम में सोमवार की सुबह 10 बजे से ही सभी लाइसेंसी हथियार होल्डर को मसौड़ी थाना परिषद में बुलाकर उनके हथियार का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही यह भी जांच किया जा रहा है कि पिछले 3 साल में उन्होंने अपने कोटे से कितनी गोलियां उठाईं हैं और कितनी गोलियों का इस्तेमाल किया है. अधिकारियों के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया जा रहा है. ताकि किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी चुनाव में न किया जा सके.

बता दें कि सभी हथियारों का सत्यापन मसौढ़ी थाना अद्यक्ष रंजीत कुमार और अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार के मौजूदगी में हो रही है. मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तीन दिनों के भीतर मसौढ़ी के सभी लाइसेंसी हथियार होल्डरों को अपने-अपने हथियार का सत्यापन करवाने के लिए कहा गया है. ताकि पंचायत चुनाव में शांति वयवस्था सुनिश्चित हो सके.

बताते चलें कि 13 सितंबर से पटना के बाईपास, शाहजहांपुर, जानीपुर, अथमलगोला, मोकामा, खगौल, मसौढ़ी और सिगोढ़ी थाने में सत्यापन किया जा रहा है. 15 और 16 सितंबर को फतुहा, परसा बाजार, मरांची, शाहपुर, भगवानगंज और खीरीमोड़ थाने में हथियारों का सत्यापन होगा. बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पटना जिले में हथियारों का सत्यापन 1 सितंबर से शुरू हुआ था. यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा. हालांकि अभी लोग थाने में सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. इसके कारण हथियारों के सत्यापन की तिथि बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP को दिया निर्देश, कराएं लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.