पटना: सोमवार को राजधानी के राजेन्द्र नगर इलाके के जलजमाव पीड़ित उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलने नहीं पहुंचे. सुशील मोदी के आप्त सचिव शैलेन्द्र कुमार ओझा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के एक घंटा इंतजार करने के बावजूद जलजमाव पीड़ितों की ओर से न तो कोई प्रतिनिधिमंडल मिलने आया और न ही उनकी तरफ से कोई ज्ञापन दिया गया.
बता दें कि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक हुई लगातार बारिश के बाद जलजमाव के दौरान 30 सितंबर को सुशील और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को एसडीआरएफ की टीम ने उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास से सुरक्षित निकाला था.
सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी
पटना के विभिन्न इलाकों के जलमग्न होने के इतने दिनों बाद भी राहत नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने रविवार को सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
आक्रोशित लोगों ने इस दौरान डिप्टी सीएम हाय-हाय के नारे भी लगाए और उनसे मिलने की मांग की. लोगों का कहना था कि सरकार जलजमाव के लिए जिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें. लोगों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.