पटना: बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक भगीरथ प्रयास है. हमें खुशी है कि राजगीर में 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मेले और 18 जुलाई से शुरू होने वाले प्रसिद्ध मलमास मेले में पहुंचने वाले साधु-संत और श्रद्धालु इस वर्ष इतिहास में पहली बार शुद्ध गंगाजल से प्यास बुझाएंगे. मॉनसून की शुरुआत के साथ फिर से गंगा नदी के अधिशेष जल को मरांची और हाथीदह से लिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश की महत्वकांक्षी स्कीम 'गंगा जलापूर्ति योजना' और 'गयाजी रबड़ डैम' को आज मिलेगा अवार्ड
"गंगा जल आपूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप, जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा नदी की बाढ़ के पानी को केवल मॉनसून सीजन में लिफ्ट कर पाइपलाइन के जरिये गया, बोधगया और राजगीर शहर पहुंचाया जाता है. वहां इसे बड़े जलाशयों में संग्रहित कर, शोधित कर पेयजल के रूप में सालों भर नल के माध्यम से घर-घर शुद्ध गंगाजल पहुंचाया जा रहा है"- संजय कुमार झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग
आज से होगी जल आपूर्ति: मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश राजगीर के क्रिकेट स्टेडियम के समीप नवनिर्मित 240 लाख लीटर क्षमता वाले मास्टर अंडग्राउंड रिजर्वायर सह पंप हाउस के माध्यम से राजगीर शहर को 5 जुलाई से जल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. इस पंप हाउस के परिचालन के उपरांत दो नवनिर्मित जल मीनारों और पूर्व निर्मित जल मीनारों के माध्यम से मेला क्षेत्र सहित राजगीर शहर के सभी 19 वार्डों में सुचारु रूप से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी.
मंत्री ने की समीक्षा बैठक: संजय झा ने मंगलवार को बिहारशरीफ समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पटना प्रक्षेत्र (जिसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, अरवल, गया और औरंगाबाद जिले शामिल हैं) में जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर कई निर्देश दिए. उन्होंने गंगा जल आपूर्ति योजना तहत नवादा शहर में गंगा जल पहुंचाने के शेष कार्यों को इस वर्ष के अंत तक पूरा कराने के निर्देश दिए हैं.
'हर घर गंगाजल' की आपूर्ति: योजना के तहत राजगीर शहर के 19 वार्डों के करीब 8031 घरों, गया शहर के 53 वार्डों के करीब 75000 घरों और बोधगया शहर के 19 वार्डों के करीब 6000 घरों में शुद्ध पेयजल के रूप में 'हर घर गंगाजल' की आपूर्ति की जा रही है. इसके तहत प्रतिव्यक्ति रोजाना 135 लीटर शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. राजगीर में निर्मित, 357.64 एकड़ में फैले विशाल गंगाजी राजगृह जलाशय के बंध की लंबाई 2.013 किमी और ऊंचाई 17.07 मीटर है तथा इसकी जल भंडारण क्षमता 9.915 एमसीएम है.