ETV Bharat / state

पटना: कदमकुआं थाने से निकला पानी, थाने को व्यवस्थित करने में लगे कर्मचारी - patna news

कदमकुआं थाने में पानी का स्तर 6 फीट तक पहुंच गया था. पूरा परिसर जलमग्न हो गया था. जिससे कर्मचारियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर काम करना पड़ रहा था. पानी निकलने के बाद स्थिति सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है.

कदमकुआं थाना से निकला पानी
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:27 PM IST

पटना: राजधानी का कदमकुआं थाना बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया था. जिससे यहां रखे कई दस्तावेज बारिश की भेंट चढ़ गए. बारिश का पानी अब निकल गया है. जिससे यहां के हालात सुधरने लगे हैं.

6 फीट था पानी का स्तर
कदमकुआं थाने में पानी का स्तर 6 फीट तक पहुंच गया था. इससे वहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. कई दिनों तक थानेदार, दारोगा स्तर और सिपाही स्तर के कर्मचारी वैकल्पिक व्यवस्था कर काम कर रहे थे. बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम का पानी निकलने से थाने में मौजूद पानी भी बाहर निकल गया. जिससे थाने की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.

कदमकुआं थाने से निकला पानी

इलेक्ट्रॉनिक सामान हो गए खराब
पुलिसकर्मियों ने बेंच के ऊपर कुर्सी रखकर थाने में मौजूद दस्तावेजों को बचाने की पूरी कोशिश की. जलजमाव के कारण थाना परिसर में मौजूद कंप्यूटर सीपीयू और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से खराब हो गए हैं.

Patna
खराब हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज

एक-दो दिनों में हालात होंगे सामान्य
करीब 10 दिनों के बाद थाने में पहुंचे कदमकुआं थाना के थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि सफाई शुरू कर दी गई है. भीगे दस्तावेजों को सुखाने की प्रक्रिया चल रही है. एक-दो दिनों में यहां पहले की तरह काम होने लगेगा.

Patna
सफाई में लगे लोग

पटना: राजधानी का कदमकुआं थाना बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया था. जिससे यहां रखे कई दस्तावेज बारिश की भेंट चढ़ गए. बारिश का पानी अब निकल गया है. जिससे यहां के हालात सुधरने लगे हैं.

6 फीट था पानी का स्तर
कदमकुआं थाने में पानी का स्तर 6 फीट तक पहुंच गया था. इससे वहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. कई दिनों तक थानेदार, दारोगा स्तर और सिपाही स्तर के कर्मचारी वैकल्पिक व्यवस्था कर काम कर रहे थे. बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम का पानी निकलने से थाने में मौजूद पानी भी बाहर निकल गया. जिससे थाने की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.

कदमकुआं थाने से निकला पानी

इलेक्ट्रॉनिक सामान हो गए खराब
पुलिसकर्मियों ने बेंच के ऊपर कुर्सी रखकर थाने में मौजूद दस्तावेजों को बचाने की पूरी कोशिश की. जलजमाव के कारण थाना परिसर में मौजूद कंप्यूटर सीपीयू और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से खराब हो गए हैं.

Patna
खराब हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज

एक-दो दिनों में हालात होंगे सामान्य
करीब 10 दिनों के बाद थाने में पहुंचे कदमकुआं थाना के थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि सफाई शुरू कर दी गई है. भीगे दस्तावेजों को सुखाने की प्रक्रिया चल रही है. एक-दो दिनों में यहां पहले की तरह काम होने लगेगा.

Patna
सफाई में लगे लोग
Intro:राजधानी पटना का कदम कुआं थाना बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया था और इस थाने में रखे कई दस्तावेज इसी बारिश के पानी की भेंट चढ़ गए थे हालात यह था थाने में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह थाना परिसर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई थी और आज वही पटना का कदम कुआं थाना में बारिश का पानी निकलने के बाद साफ सफाई शुरू हो गई है और बारिश के पानी से भींगे दस्तावेजों को सुखाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है....


Body:आपको बताते चलें कि पटना के कदम कुआं थाना में बारिश का पानी का स्तर 6 फीट तक पहुंच गया था और इसके बाद वहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी कई दिनों तक पटना के नाला रोड में इस थाने के थानेदार के साथ-साथ दरोगा स्तर और सिपाही स्तर के कर्मचारियों ने भी नाला रोड में वैकल्पिक व्यवस्था कर शरण ली और यहीं से पूरे इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी गई और जैसे ही बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम का पानी पूरी तरह से निकला तब कहीं जाकर इस थाना में मौजूद बारिश का पानी बाहर निकल पाया और फिर इस थाने की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है


Conclusion:थाने के हालात बता रहे हैं की बारिश के बाद थाने में मौजूद दस्तावेजों को बचाने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किस तरह से बेंच के ऊपर कुर्सी चढ़ाकर दस्तावेजों को उस पर रखकर बचाने का हर संभव प्रयास किया हालांकि थाने में घुसे पानी के कारण थाना परिसर में मौजूद कंप्यूटर सीपीयू और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से खराब हो गए हैं....


वही आज करीब 10 दिनों के बाद अपने ही थाने में पहुंचे कदम कुआं थाना के थानेदार निशिकांत निशी ने बताया कि थाना की साफ सफाई शुरू कर दी गई भीगे हुए दस्तावेजों को सुखाने की प्रक्रिया चल रही है एक-दो दिनों में यह थाना पहले की तरह काम करने लगेगा...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.