पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक 'हर घर जल योजना' है. सरकार इस योजना को लेकर अपनी पीठ भी थपथपा रही है. लेकिन राजधानी के बाढ़ में पानी नहीं मिलने से लोग 5 दिनों से परेशान हैं. नीतीश सरकार के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया.
राजधानी के बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई मोहल्ला में पिछले 5 दिनों से लोग पानी के लिए परेशान हैं. इस समस्या के जिम्मेदार भी सरकार के अधिकारी ही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नाला सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से पीएचईडी का पाइप ध्वस्त हो गया. इससे इलाके में पीएचईडी विभाग का पानी ठप हो गया. विभाग सिर्फ प्रयासरत कह कर समस्या को टाल रही है. अब भी यहां समस्या जस के तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: बोले शिवानंद तिवारी- देश को जिन्ना के रास्ते पर ले कर जा रही है BJP, देशभर में आग लगी हुई है
हर घर जल योजना है फेल
बता दें कि प्रदेश में नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर काफी सक्रिय हैं. पानी को लेकर 'हर घर जल योजना' की शुरुआत भी किए. प्रदेश हरियाली यात्रा के तहत पूरे प्रदेश का भम्रण कर रहे हैं. लेकिन इन योजानाओं से प्रदेश के हालात में बहुत बदलाव नहीं हुए हैं. राजधानी सहित सभी जिलों में सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.