पटना: राजधानी में जलजमाव की समस्या और उसके नुकसान की क्षतिपूर्ति समेत कई मांगों को लेकर पीड़ित लोग धरना प्रदर्शन करेंगे. ये ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन के बैनर तले किया जाएगा.
2 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल
पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन के संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता दिलजीत खन्ना ने बताया कि राजेंद्र नगर के मैकडोवेल चौक पर स्टेडियम के बगल में धरना प्रदर्शन होगा. इसमें 2 हजार से ज्यादा जलजमाव पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
उचित मुआवजे की मांग
राजेंद्र नगर, बाजार समिति, रामपुर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कदम कुआं समेत कई जलजमाव ग्रसित इलाके के लोग इसमें शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांग जलजमाव पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई है.
निकाला जाएगा कैंडल मार्च
दिलजीत खन्ना ने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक इसका आयोजन होगा. इस दौरान मैकडोवेल गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं, जलजमाव पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने पर अगले सप्ताह अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा.