पटना: सूबे में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा पटना जलमग्न हो गया है. दानापुर के कई इलाकों में भी पानी भर गया है. इस कारण लोगों ने बेली रोड से गोला रोड जाने वाले टी प्वाइंट और दानापुर पंचशील नगर के बीच मुख्य सड़क को 10 फीट तक काट दिया है. ताकि पानी आसानी से निकल सके. लेकिन, सड़क की कटाई के कारण इससे जाम की समस्या बढ़ गई.
सड़क की कटाई से भी इस मुसीबत से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. एक तरफ से सड़क की कटाई हो रही है तो दूसरी तरफ से दानापुर बाजार समिति में पानी भरता जा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है.
आवागमन हुआ बाधित
दानापुर बाजार समिति हो या पंचशील नगर या फिर गोला रोड हर तरफ पानी ही पानी है. दर्जनों इलाके जलमग्न हो गए हैं. आलम यह है कि जलजमाव से परेशान लोगों ने खुद ही बिना प्रशासन की अनुमति के बेली रोड से गोला रोड जाने वाली मुख्य सड़क को 10 फीट तक काट दिया जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं, दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष विभिन्न वार्ड पार्षदों के साथ दानापुर में जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी?
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है. हर जगह वाटर लॉगिंग की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक बात सड़क की कटाई की है, तो उसे जल्द ही भरा दिया जाएगा. ताकि, परिचालन की समस्या बाधित न हो.