पटनाः बिहार में मानसून पूरी तरीके से एक्टिव है. मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी में रविवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे पटना बाईपास के लगभग सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं. एक दिन और बारिश होने पर ये इलाके पूरी तरह डूब जाएंगे.
घुटने भर लगा पानी
बाईपास में हुई जलजमाव की समस्या बारिश से पहले सरकार के किए गए दावे की पोल खोलती नजर आ रही है. बारिश से रामकृष्णानगर, 70 फीट, 90 फीट, पोस्टल पार्क रोड सहित कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. कई इलाकों में सड़क पर घुटने भर पानी लग गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गड्ढे में फंस जाती हैं गाड़ियां
पैदल चलने वालों के साथ वाहन वाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क पर कई गड्ढे बने हुए हैं जो जलजमाव के कारण नहीं दिखते हैं. कई बार लोग इन गड्ढों में गिर जाते हैं, साथ ही कई गाड़ियां भी इसमें फंस जाती हैं.
खोखले साबित हो रहे दावे
बाईपास इलाके में पानी की निकासी भी जल्दी नहीं होती. बारिश खत्म होने के दो से 3 दिनों बाद तक जलजमाव की समस्या बनी रहती है. पहली बारिश के बाद बिहार सरकार और नगर विकास विभाग ने अपनी पीठ थपथपाई थी कि आसानी से जल निकासी हो गया. लेकिन इस बार तीन घंटे की बारिश सभी दावों को खोखला साबित कर रही है.
बाढ़ जैसी स्थिति
बता दें कि पिछले साल पटना में हुई बारिश से 10- 15 दिन तक जलजमाव की समस्या बनी रह गई थी. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस बार मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले तैयारियों का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए थे.